कांग्रेसी नेता खड़गे ने कृषि कानूनों को लेकर प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, कहा – ‘मारो जवान मारो किसान’ में पीएम मोदी रखते हैं विश्वास
आकाश ज्ञान वाटिका, 3 अक्टूबर, 2020, शनिवार। विवादित कृषि विधेयकों के पारित होने से लेकर कानून बनने तक विपक्ष का हंगामा जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कांग्रेस नेता एम मल्लिकार्जुन खडगे ने शुक्रवार को कहा कि जय जवान, जय किसान का नारा देने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पदचिन्हों पर चलने के बजाए मोदी का विश्वास ‘मारो जवान मारो किसान’ में है।
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर खड़गे ने कहा कि मोदी की नीतियां चाहे वो नोटबंदी हो या अफरा-तफरी में लागू किया गया GST या फिर तीन कृषि कानून कुछ नहीं है लेकिन भविष्य में यह मारो जवान, मारो किसान के नारे को बुलंद करेगी। उन्होंने कहा, ‘मोदी को हमारे देश का इतिहास जरूर पढ़ना चाहिए, कम से कम उन्हें चंपारण सत्याग्रह के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए। इस सत्याग्रह में महात्मा गाँधी का साथ देने वाले किसान ही थे ओर इसने पूरी दुनिया के स्वतंत्रता आंदोलन को बदल दिया था।
उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए एम मल्लिकार्जुन खड़गे कहा कि देश में दलितों को राजनीतिक आजादी मिली है लेकिन अभी वे सामाजिक आजादी से काफी दूर हैं। उन्होंने कहा कि यह सबके सामने है कि उत्तर प्रदेश में दलितों के साथ कितना खराब व्यवहार हो रहा है।
एम मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, हमारे नेता प्रियंका गांधी और राहुल गाँधी हाथरस काफी शांतिपूर्ण तरीके से जा रहे थे। वे बार-बार यही कह रहे हैं कि वे अकेल जाएंगे इसके बावजूद पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।’
304 total views, 1 views today