कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी तीन दिवसीय दौरे पर आयेंगी देहरादून
आकाश ज्ञान वाटिका, 6 नवम्बर 2020, शुक्रवार, देहरादून। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गाँधी अपने तीन दिवसीय दौरे पर देहरादून आ रही हैं। खबर है कि आज देर शाम प्रियंका गाँधी राजधानी पहुँचेंगी और रात्रि विश्राम राजपुर रोड स्थित ओल्ड एज होम अंतरा में करेंगी। शनिवार सुबह प्रियंका गाँधी मसूरी के स्प्रिंग रोड लाइब्रेरी के लिए प्रस्थान करेंगी। प्रियंका गाँधी के देहरादून दौरे को लेकर खुफिया विभाग के साथ-साथ एलआईयू भी एक्शन मोड पर नजर आ रही है। प्रियंका गाँधी दो दिन तक मसूरी में रहेंगी।
कांग्रेस की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता और नेता गरिमा दसौनी के अनुसार, प्रदेश कांग्रेस को प्रियंका गाँधी के निजी दौरे के बारे में कोई अधिकारिक जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। विदित रहे कि इससे पहले भी प्रियंका गाँधी देहरादून के प्रसिद्ध दून स्कूल के फाउंडेशन डे पर भी आ चुकी हैं।
71 total views, 1 views today