कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के कांग्रेस जनों द्वारा दून उद्योग व्यापार मंडल का पुतला दहन किया गया, जिला प्रशासन का किया धन्यवाद
आकाश ज्ञान वाटिका, 19 सितम्बर, 2020, शनिवार, देहरादून। आज दिनांक 19 सितम्बर 2020 को कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के कांग्रेस जनों द्वारा डिस्पेंसरी रोड़ स्थित राजीव गाँधी कॉम्प्लेक्स में भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गाँधी की मूर्ति के पास दून उद्योग व्यापार मंडल का पुतला दहन किया।
बतातें चले की पूर्व में दून उद्योग व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल नें मुख्यमंत्री से मुलाकात कर साप्ताहिक बंदी का समर्थन कर बंदी का आग्रह किया था। श्री लाल चंद शर्मा ने कहा कि जब भारत सरकार की गाइड लाइन में बाजार बंद करने या लाॅकडाउन का कहीं जिक्र नहीं है फिर भी जानबूझकर दून उद्योग व्यापार मंडल शनिवार और रविवार को बाजार बंद करने की बात कर रहा है। पहले ही व्यापारी की आर्थिक स्थिति खराब है और लाॅकडाउन के दौरान बहुत सारे लोगों का रोजगार गया है, कई लोग जो छोटे-छोटे संस्थानों के नौकरी करते थे उनकी नौकरी गयी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते लगाये गये पिछले लाॅकडाउन में महानगर के व्यापारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है तथा उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। विषेशतः छोटे दुकानदार एवं फड़ व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पडा। छोटे व्यापार करने वाले कई लोगों को अपने कर्मचारियो का वेतन एवं परिवार का भरण पोषण करने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में इस प्रकार का निर्णय छोटे-छोटे व्यावसायिक प्रतिष्ठान चलाने वालों के हित में नहीं है। अब पुनः लाॅकडाउन की स्थिति में छोटे व्यापारियों का व्यवसाय पूर्ण रूप से प्रभावित होगा। साथ ही उन्होनें साप्ताहिक बंदी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा नकारे जाने के लिए जिला प्रशासन का धन्यवाद भी किया।
इस दौरान एससीएसटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजकुमार, कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील बांगा, अर्जुन सोनकर, प्रकाश नेगी, अजय बेलवाल, अमित चंद सोनकर, महानगर व्यापार प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष रवि फुकेला धमावाला, अध्यक्ष प्रवीण अरोड़ा, पलटन बाजार अध्यक्ष नदीम बेग, पलटन बाजार उपाध्यक्ष प्रवीण बांगा, पलटन बाजार संयोजक राहुल, एनिमल बाजार अध्यक्ष राजेंद्र सिंह घई, डिस्पेंसरी रोड संयोजक राजेंद्र सिंह नेगी, डिस्पेंसरी रोड उपाध्यक्ष तीरथ सचदेवा, इमरान, संजय अरोड़ा, पलटन बाजार सचिव मेहताब आलम, डिस्पेंसरी रोड सचिव गगन कुकरेजा, कासिम, हनी, गोगी, राजेश मित्तल आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
522 total views, 1 views today