कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) की अंतिम तिथि बढ़ी, अब मई रात 9 बजे तक कर सकेंगे आवेदन
CUET की अंतिम तिथि : 31 मई 2022 रात 9:00 बजे तक
आकाश ज्ञान वाटिका, 28 मई 2022, शनिवार, नई दिल्ली। देश भर के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में वर्ष 2022-23 में स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए संयुक्त रूप से आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) (Common University Entrance Test) हेतु आवेदन करने की तिथि को यूजीसी द्वारा 31 मई रात 9:00 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 22 मई थी। आवेदकों/विद्यार्थियों द्वारा विद्यार्थी लगातार तारीख बढ़ाने की माँग किये जाने पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा यह कदम उठाया गया जिससे ऐसे अनेक आवेदकों को राहत मिलेगी जो अभी तक आवेदन शुल्क नहीं भर जमा कर पाए थे।
UGC चेयरमैन एम. जगदीश कुमार ने बताया कि छात्रों की माँग के मद्देनजर CUET के आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाया गया है। अब विद्यार्थी 31 मई रात्रि 9:00 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी की इस बार CUET में देशभर से करीब साढ़े ग्यारह लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से लगभग ढ़ाई लाख आवेदक ऐसे थे, जो किन्हीं कारणबस आवेदन शुल्क जमा नहीं कर पाए थे। कुल 11.51 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था और इनमें से 9.13 लाख ने परीक्षा के लिए शुल्क का भुगतान करते हुए आवेदन प्रस्तुत किया था। जिस कारण 2.38 लाख आवेदकों के आवेदन रद्द होने का खतरा हो गया था। जिसे देखते हुए, UGC यह निर्णय लिया।
152 total views, 1 views today