आयुक्त कुमाऊँ दीपक रावत ने सपरिवार साथ पूजा अर्चना कर बाबा नीम करौली महाराज जी के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया
आकाश ज्ञान वाटिका, 15 जून 2022, बुधवार, नैनीताल। आज बाबा नीम करौली महाराज जी के स्थापना दिवस, जनपद के तहसील कोश्याकटौली के अन्तर्गत शान्तिपूर्ण एवं हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर दूर-दूर से नीम करौली महाराज जी के भक्त लगभग एक लाख से अधिक पहुँचकर बाबा नीम करौली महाराज जी के दर्शन किये और मालपुए प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रशासन, पुलिस विभाग एवं मन्दिर ट्रस्ट द्वारा मेले को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पेयजल, विद्युत, सुरक्षा, शौचालय, स्वास्थ्य एवं यातायात की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर आयुक्त कुमाऊँ दीपक रावत ने अपने पूरे परिवार के साथ पूजा अर्चना की व बाबा नीम करौली महाराज जी के दर्शन करते हुए प्रसाद प्राप्त किया। पुलिस महानिरीक्षक नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भट्ट ने पूजा अर्चना की व बाबा नीम करौली महाराज जी के दर्शन करते हुए प्रसाद प्राप्त किया।
368 total views, 1 views today