उत्तराखण्डनैनीताल
कुमाऊँ मण्डल विकास निगम के स्थापना दिवस पर आयुक्त दीपक रावत ने किया ड्रीमलैंड कुमाऊँ बुक का विमोचन
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 21 अगस्त 2023, नैनीताल। कुमाऊँ मण्डल विकास निगम के स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि आयुक्त दीपक रावत ने केक काट के स्थापना दिवस मनाया और साथ ही उन्होंने ड्रीमलैंड कुमाऊँ बुक का विमोचन किया।
आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि एडवेंचर के लिए नव युवाओं का हमें साथ मिले और हमें छोटे-छोटे कोर्स भी कराने चाहिए, जिससे कि उनके रोजगार को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि कुमाऊँ मण्डल विकास निगम के सभी स्टाफ का अच्छा प्रदर्शन रहा है।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक डॉ० संदीप तिवारी, महाप्रबंधक एपी बाजपेयी और साथ ही संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
113 total views, 1 views today