हरिद्वार पुलिस की सराहनीय पहल : हर सहायता को तैयार है हरिद्वार पुलिस, “हरिद्वार पुलिस आपके द्वार”
आकाश ज्ञान वाटिका, 27 फरवरी 2022, रविवार, देहरादून। आज 27 फरवरी 2022 को “हरिद्वार पुलिस आपके द्वार” थाना रानीपुर अभियान के अंतर्गत हरिद्वार पुलिस द्वारा शिवालिक नगर एवं आर के पुरम कॉलोनी में पुलिस एवं जनता के बीच समन्वय बनाए रखने हेतु क्षेत्र में निवासरत नागरिकों जिसमें अधिकांश सीनियर सिटीजन हैं के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान SHO रानीपुर कुंदन सिंह राणा व चौकी प्रभारी गैस प्लांट एसआई (SI) अरविंद रतुड़ी द्वारा जनता की पुलिस से अपेक्षायें एवं सुझाव सुने गए एवं उनके समाधान के प्रयास करते हुए आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु सुझाव भी दिए गए| साथ ही सीनियर सिटीजन को यह विश्वास दिलाया गया कि हरिद्वार पुलिस हर समय उनके साथ है। किसी भी प्रकार की जरूरत महसूस होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने पर हर प्रकार से सहायता प्राप्त कर सकती हैं|
बैठक में क्षेत्र के पार्षद, रिटायर्ड पुलिस अधिकारी, विभिन्न विभागों से रिटायर हुए अधिकारी, व्यापार सभा शिवालिक नगर के पदाधिकारी एवं सीनियर सिटीजन द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा “हरिद्वार पुलिस आपके द्वार”अभियान की प्रशंसा की गई।
312 total views, 1 views today