पहाड़ प्रेमी राकेश बिजल्वाण की सराहनीय पहल व कोशिश : गाँव-गाँव में लगे निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प
- ‘विचार एक नई सोच’ के संपादक व चौखम्बा मेडिकॉज के प्रोपराइटर राकेश बिजल्वाण के विशेष अनुरोध पर डॉ० जोशी पहुँचे घण्डियाल, आयोजित किया निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, 11 सितम्बर 2020, देहरादून/कल्जीखाल। विकास खंड कल्जीखाल के मानियारस्यूं पट्टी स्थित घण्डियाल बाजार में चौखम्बा मेडिकॉज़ व स्टार क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में प्रदेश के वरिष्ठ फिजिशियन व कार्डियोलॉजिस्ट डॉ० एस.डी. जोशी द्वारा एक सौ पचास से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस मौके पर 60 से अधिक मरीजों की नि:शुल्क ईसीजी व पैथोलॉजी टेस्ट किया गया। घण्डियाल के साधन सहकारी भवन में आयोजित इस शिविर में डॉ० एस.डी. जोशी से स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। चौखम्बा मेडिकॉज़ ग्रुप के सौजन्य से शिविर में आये 60 मरीजों का नि:शुल्क ईसीजी व 75 मरीजों का पैथोलॉजी टेस्ट किये गए।
[box type=”shadow” ]
- पहाड़ प्रेमी राकेश बिजल्वाण की सराहनीय पहल व कोशिश : गाँव-गाँव में लगे निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प
विदित रहे कि “विचार एक नई सोच” न्यूज पोर्टल के सम्पादक व चौखम्बा मेडिकॉज के प्रोपराइटर राकेश बिजल्वाण, कोरोना काल की शुरुआत से ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में निःशुल्क मास्क व सेनेटाइजर बॉटते रहे हैं, साथ ही उनके द्वारा बेहद कम लागत पर वे गरीबों को नि:शुल्क दवाइयाँ बाँटी जाती रही हैं। विगत कई महीनों से पौड़ी जनपद के घण्डियाल बाजार में कैम्प कर रहे राकेश बिजल्वाण ने जब पाया कि इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का सम्पूर्ण लाभ नहीं मिल पा रहा है तब उन्होंने ठेठ ग्रामीण इलाकों तक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आज घण्डियाल बाजार में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जिसमें अपने सहयोगी मित्रों के अलावा स्टार क्लब श्रीनगर को सहयोगी के रूप में जोड़कर जाने माने वरिष्ठ फिजिशियन व कार्डियोलॉजिस्ट डॉ० एस.डी. जोशी को विशेष अनुरोध पर आमंत्रित किया गया था। जिसका परिणाम यह निकला कि आज सम्पूर्ण क्षेत्रों से लगभग डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया और औषधि प्राप्त की। स्टार क्लब श्रीनगर के सौजन्य से शिविर में आये मरीजों को मास्क सैनिटाइजर व जूस वितरित किये गए।[/box]
इस मौके पर विचार एक नई सोच न्यूज़ पोर्टल के संपादक राकेश बिजल्वाण, सामाजिक कार्यकर्ता व वॉइस ऑफ माउंटेन के जगमोहन डाँगी, विक्रम पटवाल, स्टार क्लब के पी.बी. नैथानी वेद व्रत शर्मा, नवल किशोर जोशी, अजय जोशी प्रदीप मल्ल, ग्राम उप प्रधान संजय रावत के साथ दीपक जुगरान, सुशील कुमार, नरेश भारद्वाज, मोहन पुरोहित, कन्चन, विकास रावत, मेहर चंद आदि मौजूद थे।
61 total views, 1 views today