कर्नल अजय कोठियाल ने आज AAP के कार्यकर्ताओं का आभार व धन्यवाद प्रकट किया
कर्नल अजय कोठियाल ने सभी के साथ सामूहिक भोजन किया।
आकाश ज्ञान वाटिका, 17 फ़रवरी 2022, गुरूवार, बुधवार, देहरादून। कर्नल अजय कोठियाल ने आज नेताला में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का आभार , धन्यवाद प्रकट किया। चुनाव संपन्न होने के उपरांत आज तीसरे दिन पार्टी के मंडल प्रभारी, बूथ प्रभारी व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कर्नल कोठियाल ने अब पार्टी को विस्तार करने, जनता के लिये कार्य करने का आह्वान किया।। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कर्नल कोठियाल ने कहा कि गंगोत्री विधानसभा से पार्टी जीत रही है। अभी चुनाव में जहाँ जहाँ गाँव में नही पहुँच पाए वहाँ जाकर जनता से संवाद किया जाएगा।
इस अवसर पर कर्नल अजय कोठियाल ने सभी के साथ सामूहिक भोजन किया।
इस अवसर पर पुष्पा चौहान, दिनेश सेमवाल, गोविंद चौहान, शैलेन्द्र मटूडा, ममता रावत, बलवीर रावत, तमन रतूड़ी, लक्षमन चौहान, गबर गुसाईं, मुरारी पोखरियाल, बलबीर भंडारी, मानवेन्द्र रावत, विनीता भट्ट, भगेश्वरी, रिंकी देवी, हिमला डंगवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।
326 total views, 1 views today