छात्र राजनीति का गढ़ डीएवी पीजी काॅलेज में 12 साल बाद एबीवीपी को करारी हार का सामना करना पड़ा
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून। मंगलवार, १० सितम्बर। प्रदेश के महाविद्यालयों में सोमवार, ९ सितम्बर २०१९ को छात्रसंघ चुनाव संपन्न हो गए हैं। छात्र राजनीति का गढ़ डीएवी पीजी काॅलेज में 12 साल बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को करारी हार का सामना करना पड़ा है। छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी से बागी हुए निखिल शर्मा ने अध्यक्ष पद पर 661 मतों के भारी अन्तर से जीत हांसिल कर ली है। 12 साल से डीएवी काॅलेज में अपनी बादशाहत कायम रखने वाली एबीवीपी आपसी फूट के चक्कर में बड़ा नुकसान झेलने को मजबूर है। लगातार 12 साल से अध्यक्ष पद पर काबिज एबीवीपी के उम्मीदवार को इस बार तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। वहीं महासचिव पद पर आर्यन संगठन को भी हार का सामना करना पड़ा। इस पद पर सत्यम शिवम ग्रुप के नीरज सिंह चैहान विजयी रहे। एबीवीपी में आपसी फुट के बाद भी एनएसयूआई चुनाव में अपनी राह आसान नहीं कर पाई। अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के बागी निखिल शर्मा ने एनएसयूआई के उम्मीदवार हिमांशु रावत को 661 मतों से पराजित किया। एबीवीपी के बागी निर्दलीय निखिल शर्मा को 1736 मत पड़े, एनएसयूआई के हिमांशु रावत को 1075 मत और एबीवीपी के उम्मीदवार सागर तोमर को 937 मत पड़े। वही सचिव पद पर सत्यम शिवम के उम्मीदवार नीरज सिंह चैहान ने आर्यन के संदीप कुकरेती को 379 मतों से शिकस्त दी। सोमवार को डीएवी काॅलेज में सुबह 8ः30 बजे से छात्रसंघ चुनाव शुरू हो गए थे। काॅलेज में 8472 में से 3912 छात्रों ने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव को लेकर काॅलेज में अलग-अलग कमरों में 21 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। दोपहर डेढ़ बजे तक मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई थी। इसके बाद साढ़े तीन बजे, तीन अलग-अलग स्थलों पर मतगणना की प्रक्रिया शुरू की गई। जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ते गई एबीवीपी के उम्मीदवार पीछे चलते गए। पहले चरण से ही निर्दलीय निखिल शर्मा ने अध्यक्ष पद पर और सत्यम शिवम ग्रुप के नीरज चैहान ने महासचिव पद पर बढ़त बनानी शुरू कर दी थी। धीरे-धीरे मतगणना से अध्यक्ष पद पर तस्वीर साफ होने लगी। एबीवीपी कार्यकर्ताओं के चेहरे उतरने लगे। मतगणना के परिणाम आने के बाद 12 साल से काॅलेज मेें अपनी बादशाहत बनाने वाले एबीवीपी का विजयी रक्ष बागी निखिल शर्मा ने रोक दिया। वहीं एनएसयूआई इस साल दूसरे स्थान पर आने में सफल रही। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर दिवाकर ग्रुप के पारितोश सिंह (1513) ने एसएफआई की सुप्रिया भंडारी (1048) को 465 मतों के अंतर से हराया। सहसचिव पद पर निर्दलीय अंशिक शर्मा (1026) ने निर्दलीय शिवानी तोमर (730) को 296 मतों से शिकस्त दी। वहीं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पर एनएसयूआई के राजेश भट्ट (1844) ने रिकाॅर्ड 1190 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। उन्होंने एबीवीपी के सौरभ सिंह नेगी (654) को हराया। कोशाध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवार ऋषि मोहन चैहान विजयी रहे। निर्दलीय ऋषि मोहन चैहान (743) ने निर्दलीय मनीषा कुमारी (583) को 160 मतों से हराया। मुख्य चुनाव अधिकारी डाॅ. गोपाल क्षेत्री ने शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न होने पर सभी को धन्यवाद दिया।
58 total views, 1 views today