दिवंगत जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत हुए भाजपा में हुए शामिल, बोले बीजेपी कहेगी तो मैं चुनाव भी लड़ूँगा
आकाश ज्ञान वाटिका, 19 जनवरी 2022, बुधवार, देहरादून। दिवंगत जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत (सेवानिवृत्त) भाजपा में शामिल हो गए हैं। इससे पहले उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दिल्ली में मुलाकात की।
बुधवार, 19 जनवरी 2022 को विजय रावत भाजपा में शामिल हो गए। इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलकाता की थी। इस दौरान विजय रावत ने कहा भी कि हमारे परिवार की विचारधारा भाजपा से मिलती है। मैं भाजपा के लिए काम करना चाहता हूँ। अगर भाजपा कहेगी तो मैं चुनाव भी लड़ूँगा।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दिवंगत जनरल बिपिन रावत व उनके परिवार द्वारा की गई राष्ट्रसेवा को हमारा नमन है। मैं सदैव उनके सपनों के अनुरूप उत्तराखंड बनाने हेतु कार्य करता रहूँगा। गौरतलब है कि देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत समेत अन्य 12 अन्य लोगों का 8 दिसंबर 2021 को कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया था।
125 total views, 1 views today