मुख्यमंत्री योगी भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में गोरखपुर में करेंगे दो-दो सम्मेलन और जनसभायें
आकाश ज्ञान वाटिका, 27 अप्रैल 2023, गुरुवार, गोरखपुर। निकाय चुनाव में उतरे भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 अप्रैल से एक मई बीच चार कार्यक्रम करेंगे। इनमें दो सम्मेलन और दो जनसभा शामिल हैं। इसे लेकर पार्टी की ओर से कार्यक्रम तय कर लिया गया है। पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार इसे लेकर मुख्यमंत्री की सहमति भी प्राप्त हो गई है।
सम्मेलन में चिकित्सकों को किया जा रहा है आमंत्रित
पहला सम्मेलन और पहली जनसभा 28 अप्रैल को होगी। सम्मेलन में चिकित्सकों को आमंत्रित किया जा रहा है। जनसभा अंबेडकर जूनियर हाईस्कूल राप्तीनगर के मैदान में सुनिश्चित है। 29 अप्रैल को मुख्यमंत्री व्यापारियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यह सम्मेलन सरस्वती विद्या मंदिर में होगा। मुख्यमंत्री की दूसरी जनसभा एक मई को टाउनहाल में आयोजित होगी। इसमें बड़ी संख्या में नागरिकों को आमंत्रित करने की भाजपा की तैयारी है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी में भाजपाई जुट गए हैं।
कार्यकर्ताओं की तय की गई जिम्मेदारी
इसे लेकर बाबूराम निषाद और उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह की अगुवाई में बैठक हुई। इस दौरान कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की गई। चिकित्सक सम्मेलन की जिम्मेदारी रणविजय शाही व रणविजय सिंह मुन्ना को दी गई है। व्यापारी सम्मेलन को सफल बनाने के लिए राज्य व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन, निवर्तमान महापौर सीताराम जायसवाल, अनूप किशोर अग्रवाल, मनोज अग्रहरी व शशिकांत सिंह लगाए गए हैं। पहली जनसभा का प्रभारी ओमप्रकाश शर्मा, इंद्रमणि उपाध्याय, दयानंद शर्मा व बृजेश सिंह और दूसरी जनसभा का प्रभारी देवेश श्रीवास्तव, अच्युतानंद शाही, जितेंद्र चौधरी जीतू, डॉ. वाई सिंह व डॉ. अमित सिंह को बनाया गया है। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने की।
1,024 total views, 1 views today