मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मेरठ को देंगे कई सौगातें, जानिए किन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास ?
आकाश ज्ञान वाटिका, 10 मई 2022, मंगलवार, मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्रांति धरा पर आज मंगलवार को क्रांति दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और शहीदों के वंशजों को सम्मानित करेंगे। साथ ही 66.71 करोड़ के बजट की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। क्रांति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय और विक्टोरिया पार्क में क्रांति दिवस पर आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। साथ ही मंडल के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। वहीं दूसरी ओर मंगलवार को सीएम योगी ने ट्वीट करके अपने मेरठ आगमन के बारे में बताया।
विदित रहे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पहले कार्यकाल में मार्च 2017 में सरकार बनने के बाद नौ मई को मेरठ पहुंचे थे। उस समय भी उन्होंने शहीद स्मारक जाकर क्रांति के अमर बलिदानियों को पुष्पांजलि अर्पित की थी। इस बार वह क्रांति दिवस पर क्रांति के अमर बलिदानियों को न फिर से नमन करने आ रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कुल 18 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। इसमें 8.61 करोड़ के बजट की सात परियोजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। जबकि 58.10 करोड़ के बजट की 11 परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनने और सतर्कता अपनाने के लिए प्रशासन के 27 अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से एक दिन पहले शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सभी प्रमुख स्थलों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।व्यवस्था बनाने में कमिश्नर, आइजी से लेकर डीएम और एसएसपी तो मुख्य भूमिका में रहेंगे ही एडीएम से लेकर जिला स्तरीय अधिकारी हर कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहेंगे। कुल 27 अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। जबकि आठ अधिकारियों को रिजर्व में रखा गया है।
220 total views, 1 views today