उत्तराखण्ड
वाराणसी दौरे पर आयेंगे मुख्यमंत्री योगी, कल लेंगे तैयारियों का जायजा
आकाश ज्ञान वाटिका, 07 जनवरी, 2023, शनिवार, वाराणसी। 8 जनवरी 2023 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी दौरे पर आयेंगे। यहां पर वे बीएचयू में आयोजित सुफलाम कार्यक्रम में भाग लेने के बाद टेंट सिटी की तैयारियों को देखने जायेंगे। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
जिला प्रशासन के पास मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना प्राप्त हो गई है। प्रशासनिक अमला मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर एलर्ट हो गया है। शहर में चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री को अस्सी से बोट के जरिए और लंका, सामनेघाट होते हुए टेंट सिटी ले जाने की योजना बन रही है।
48 total views, 1 views today