नैनीताल जिला प्रशासन द्वारा किये गये विभिन्न जन-कल्याणकारी नवाचार कार्यों का मा० मुख्यमंत्री 1अक्टूबर को करेंगे शुभारम्भ
[box type=”shadow” ]
- मा० मुख्यमंत्री डॉ० सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत बीपीपीआई द्वारा संचालित जन औषधि केन्द्र का शुभारम्भ करेंगे तथा प्लाज्मा डोनर्स को भी सम्मानित करेंगे।
- जिलाधिकारी की अभिनव पहल : सरकारी संस्थानों एवं चिकित्सालयों में आने वाले लोगों को सस्ता व शुद्व भोजन – हिलांश किचन का संचालन
- जनपद में अब तक 60 कोरोना मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी से स्वस्थ किया जा चुका है।[/box]
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 28 सितम्बर 2020, हल्द्वानी (सूचना)। सूबे के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिह रावत गुरूवार, 1 अक्टूबर को जिला प्रशासन द्वारा किये गये विभिन्न जन-कल्याणकारी नवाचार कार्यों का शुभारम्भ करेंगे। जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने बताया कि तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिह रावत गुरूवार को तहसील हल्द्वानी, बेस चिकित्सालय व सुशीला तिवारी चिकित्सालय में किये गये नवाचार कार्यों का शुभारम्भ करेंगे, साथ ही 120 करोड़ के विकास कार्यों का लोकापर्ण एवं शिलान्यास भी करेंगे।
[box type=”shadow” ]विभिन्न जन-कल्याणकारी नवाचार कार्य जनता को समर्पित
जिलाधिकारी श्री सविन बंसल के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा किये गये जन-कल्याणकारी नवाचार कार्यों को जनता को समर्पित करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री तहसील परिसर में दो एम्बुलैंस सेवा, पशु सेवा वाहन, हिलांश किचन, म्यूरल्स जनता को समर्पित करेंगे, वही डॉ० सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय में उच्चीकृत स्वास्थ्य सेवाओं, आधुनिक जाँच उपकरणों, आधुनिक अल्ट्रासाउन्ड मशीन, एक्सरे मशीन, ब्लड कम्पोनेंट सैपरेशन यूनिट, एलाईजा रीडर विथ वाशर मशीन का लोकार्पण करेंगे। मा० मुख्यमंत्री डॉ० सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत बीपीपीआई द्वारा संचालित जन औषधि केन्द्र का शुभारम्भ करेंगे तथा प्लाज्मा डोनर्स को भी सम्मानित करेंगे।
[box type=”shadow” ]जिलाधिकारी की अभिनव पहल : हिलांश किचन का संचालन
जिलाधिकारी श्री सविन बंसल की अभिनव पहल पर सरकारी संस्थानों एवं चिकित्सालयों में आने वाले लोगों को सस्ता व शुद्व भोजन मिले, इसके लिए जनपद में महिला स्वयं सहायता समूहों को सुदृढ़ कर उनकी आजीविका संवर्धन हेतु राजकीय परिसरोें में हिलांश किचन संचालित किये जा रहे हैं, जिनका संचालन महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा किये जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि हिलांश किचन स्वयं सहायता समूहों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर, बीडी पाण्डे चिकित्सालय नैनीताल के साथ ही अब विकास भवन भीमताल व हल्द्वानी तहसील में भी संचालित किये जा रहे हैं।
[box type=”shadow” ]चिकित्सालय होंगे आधुनिकतम उपकरणों से लैस, खोले जा रहे हैं जनऔषधि केन्द्र
जनस्वास्थ्य के प्रति सजग एवं संवेदनशील जिलाधिकारी जहाँ एक ओर स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने हेतु चिकित्सालयों को आधुनिकतम उपकरणों से लैस कर रहे हैं वही जनमानस को सभी प्रकार की जैनरिक दवायें कम दामों पर उपलब्ध हो, इसके लिए जनऔषधि केन्द्र खोलने का कार्य भी कर रहे हैं ताकि गरीब व आम जनता को अधिकाधिक शासकीय दरों पर उच्च जाँच करते हुये बेहतर स्वास्थ्य सेवायें व दवायें उपलब्ध हो सके।
[box type=”shadow” ]ब्लड कम्पोनेंट सैपरेटर यूनिट एवं रोगी वाहन से रोगी होंगे लाभान्वित
जिलाधिकारी ने कहा कि ब्लड कम्पोनेंट सैपरेटर यूनिट लगाने से एक होल ब्लड के तीन कम्पोनेंट (प्लाज्मा, पीआरबीसी, प्लेटलेट) बन पायेंगे, जिससे एक यूनिट से तीन रोगी लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोटाहल्दू में रोगी वाहन उपलब्ध होने से सुदुरवर्ती एवं दूरस्थ दुर्घटनाओं से संवेदनशील क्षेत्रों से गम्भीर रोगियों एवं घायलों के त्वरित उपचार हेतु, उपचार लाभ पहुँचाने मे लाभप्रद होंगी, साथ ही कोविड रोगियों को भी समय से चिकित्सालय एवं सीसीसी पहुँचाने में अत्यधिक लाभप्रद होगी। निराश्रित, बीमार एवं दुर्धटनाग्रस्त पशुओं के सहायता हेतु आपातकालीन पशु सेवा वाहन का संचालन किया जा रहा है।
[box type=”shadow” ]‘प्लाज्मा दान, जीवन दान’ – प्लाज्मा दाताओं का होगा सम्मान
जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जनपद में स्वेच्छा से प्लाज्मा दान करने वाले प्लाज्मा दाताओं को सराहनीय कार्य हेतु मा० मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा सम्मानित किया जायेगा, जिससे प्लाज्मा दाताओं का उत्साह वर्धन होगा तथा अधिक से अधिक डोनर प्लाज्मा देने हेतु आगे आ सकें ताकि कोविड-19 के संक्रमित मरीजों का उपचार किया जा सके। उन्होंने बताया कि आतिथि तक 115 प्लाज्मा दाताओं का विवरण गूगल स्प्रेडसीट पर अद्यतन कर अपलोड किया गया है। अब तक 60 कोरोना मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी से स्वस्थ किया जा चुका है।[/box]
सम्बन्धित खबर पढ़ने के लिए,
यहाँ क्लिक करें: https://akashgyanvatika.com/test/due-to-the-tireless-efforts-of-dm-savin-bansal-now-people-will-get-gereric-medicines-in-less-cost/
298 total views, 1 views today