उपचार के बाद स्वस्थ होकर देहरादून लौटे मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, आवास पहुँचने पर तीर्थ पुरोहितों ने मंत्रोच्चारण के साथ किया स्वागत
आकाश ज्ञान वाटिका, 6 जनवरी 2021, बुधवार, देहरादून (सू.ब्यूरो)। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत नई दिल्ली से उपचार के बाद स्वस्थ होकर देहरादून लौट आये हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जीटीसी हेलीपैड आगमन पर कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत एवं मेयर श्री सुनील उनियाल गामा ने उनका स्वागत किया।
[box type=”shadow” ]
[/box]
मुख्यमंत्री आवास पहुँचने पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का तीर्थ पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने तीर्थ पुरोहितों का आशीर्वाद प्राप्त उन्हें सम्मानित भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “भगवान बदरी विशाल व बाबा केदार की कृपा और सभी की शुभकामनाओं के कारण मैं अस्पताल से पूर्णतः स्वस्थ होकर लौट आया हूँ और नई ऊर्जा के साथ पुनः जनसेवा के कार्य में सबके बीच उपस्थित हूँ।”
मुख्यमंत्री ने सभी डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के सभी मानकों जैसे सही से मास्क पहनना, शारीरिक दूरी का ख्याल रखना तथा हाथों को नियमित रूप से धोना व उन्हें सैनिटाइज करने का अनिवार्यता से पालन करने की आवश्यकता है।
[box type=”shadow” ]“भगवान बदरीविशाल व बाबा केदार की कृपा और आप सभी की शुभकामनाओं के कारण मैं अस्पताल से पूर्णतः स्वस्थ होकर लौट आया हूँ और नई ऊर्जा के साथ पुनः जनसेवा के कार्य में आप सबके बीच उपस्थित हूँ। कोरोना को हराने में मेरी तथा मेरी धर्मपत्नी व बिटिया के स्वास्थ्य की देखभाल करने वाले सभी डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ का मैं ह्रदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूँ। साथ ही हमारे स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करने वाले सभी लोगों का भी मैं हृदय से आभारी हूं। इस कठिन समय में आपके प्यार ने हमें ऊर्जा दी है, जो अनमोल हैं।
[/box]
117 total views, 1 views today