मुख्यमंत्री ने लोहाघाट में किया ग्रोथ सेंटर का शुभारंभ – चंपावत जिले में कोरोड़ो रुपये की लागत से बनने वाली योजनाओं की रखी आधारशिला
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, 7 नवम्बर 2020, चम्पावत। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लोहाघाट में ग्रोथ सेंटर के शुभारंभ अवसर पर जिले में 1192.94 लाख रूपये की लागत से बनी सात योजनाओं का लोकार्पण किया। साथ ही 1884.83 लाख रूपये से बनने वाली 12 योजनाओं का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री आज शनिवार को लोहाघाट में 41.40 लाख रूपये से बने आयरन पॉट्स एंड एग्रीकल्चर इम्लिमेंट्स ग्रोथ सेंटर के साथ ही केंद्रीय वित्त पोषित योजना के तहत अवस्थापना सुविधाओं को विकसित कर पर्यटन को बढ़ावा देने व रोजगार के साधनों को वृद्धि करने के लिए 495.70 लाख रूपये की योजनाओं तथा एनएचएम के तहत चम्पावत जिला में 41.63 लाख रूपये से लगे ऑक्सीजन सिस्टम, विकास खंड कार्यालय में 35 लाख रूपये से बने बी.डी.ओ. आवास, नरसिंह डांडा एड़ी गुरौली मोटर मार्ग से नरसिंह डांडा गाँव तक 177.93 लाख रूपये से मोटर मार्ग, 336.35 लाख रूपये से बनी मनिहारगोठ सैलानीगोठ पेयजल योजना, 64.93 लाख रूपये से सप्तेश्वर लघु जल विद्युत परियोजना के रिनोवेशन व रिपेयर कार्य का लोकार्पण किया। इसके अलावा सीएम ने लोहाघाट के देवीधार मेला क्षेत्र में 50 लाख रूपये होने वाले परिक्रमा पथ, बॉटनिकल गार्डन, योगा पार्क, व्यू प्वाइंट, छतरी व बेचों के निर्माण, रीठा साहिब में 366.52 लाख रूपये से होने वाले बाढ़ सुरक्षा कार्य, 195.01 लाख रूपये से बाराकोट के ग्राम बौतड़ी में होने वाले बाढ़ सुरक्षा कार्य, 203.34 लाख रूपये से होने वाले ललुवापानी वनलेख मोटर मार्ग से नघान तक बनने वाले चार किमी मोटर मार्ग, 245.02 लाख रूपये से लोहाघाट से फोर्ती तक बनने वाले मोटर मार्ग व पुल निर्माण, 181.68 लाख रूपये से बनबसा में बनने वाले सीमेंट कंक्रीट इंटरलॉक टाइल्स, 280.42 लाख रूपये से बनबसा के ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाले सीसी मार्ग व इंटरलॉक टाइल्स मार्ग, 160 लाख रूपये से होने वाले भरछाना से मोटर मार्ग को गौड़ी मिलान करने के कार्य, 60 लाख रूपये से बनने वाले पल्सों – कलजाख मोटर मार्ग व 35 लाख रूपये से बनने वाले सेलाखोला हरिजन बस्ती से रोपा रौखेत तक के सीसी मार्ग व दीवार निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
171 total views, 1 views today