मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हरकी पैड़ी पहुँचकर गंगा स्नान किया, कुंभ मेला के तहत हुए विभिन्न कार्यों का करेंगे लोकार्पण
आकाश ज्ञान वाटिका, 20 मार्च 2021, शनिवार, हरिद्वार। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हरिद्वार दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री अपने तय कार्यक्रम के समय से तक़रीबन डेढ़ घंटा देरी से पहुँचे और उन्होंने हर की पैड़ी पर गंगा स्नान कर पूजा-अर्चना की। इसके अलावा मुख्यमंत्री आज लालजीवाला में बने मीडिया सेंटर में कुंभ मेला के तहत हुए विभिन्न कार्यों का लोकार्पण करेंगे। साथ ही साथ मुख्यमंत्री कुंभ मेला के कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कार्यक्रम से तकरीबन डेढ़ घंटा देरी से हरकी पैड़ी पहुँचे। उन्होंने यहाँ गंगा पूजन में हिस्सा लिया। इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, राज्यमंत्री स्वामी यतींश्वरानंद, श्री गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा और महामंत्री तन्मय वशिष्ठ सहित मेला और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं।
233 total views, 1 views today