सीएम रावत बोले, 50 हजार युवाओं को हर साल मिलेगा रोजगार
गरुड़, बागेश्वर: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इनवेस्टर्स समिट के बाद प्रदेश में निवेशकों की काफी संख्या बढ़ी है। अब हमें निवेशकों को रोकना पड़ रहा है। इनवेस्टर्स द्वारा उद्योग स्थापित होने के बाद प्रतिवर्ष 50 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा।
छटिया में नवीन अल्ट्रामॉडर्न प्लांट का शुभारंभ करने पहुंचे सीएम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उत्तराखंड में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। खेती, गो-पालन, उद्यानीकरण और तमाम तरह की खेती भी यहां की जा रही है। भाजपा के सत्ता में आने के बाद उद्योग लगाने में निवेशकों को लाभ हुआ है। सीएम ने कहा कि पिथौरागढ़-देहरादून की हवाई सेवा के लिए शीघ्र ऑनलाइन बुकिंग होगी। अभी सेवा के लिए हवाई जहाज उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। जल्द ही इस कमी को दूर किया जाएगा।
कौसानी की पांच साल से बंद पड़ी चाय फैक्ट्री को शीघ्र खोला जाएगा। विकास प्राधिकरण के तहत पहाड़ी जिलों को 70 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। बंदर और सूअरों से निजात दिलाने के लिए ठोस कार्य योजना तैयार की जा रही है। सरकार हर खेत तक पानी पहुंचाएगी और 2022 तक निश्चित रुप से किसानों की आय दोगुनी होगी।
सीएम ने मैसर्स रिद्धि-सिद्धि अल्ट्रा मॉडर्न प्लांट का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डंगोली के छटिया में मैसर्स रिद्धि-सिद्धि के नवीन मॉडर्न प्लांट का शुभारंभ किया। उन्होंने युवाओं से स्वरोजगार अपनाने पर जोर दिया। प्लांट का शुभारंभ करते हुए सीएम ने कहा कि देवभूमि मानव संसाधन में सर्वश्रेष्ठ है। पहाड़ में स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए सरकार ने 11 बड़े नीतिगत परिवर्तन किए हैं, जो कि निवेश की राह को आसान करेंगे।
54 total views, 1 views today