राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री धामी ने जौली ग्रांट एयरपोर्ट में प्रधानमंत्री को दी विदाई
मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री मोदी को भेंट की बाल मिठाई और पहाड़ी टोपी
आकाश ज्ञान वाटिका, 22 अक्टूबर 2022, शनिवार, देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे के पश्चात शनिवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से. नि.) गुरमीत सिंह तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौली ग्रांट एयरपोर्ट देहरादून में प्रधानमंत्री को विदाई दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री को अल्मोड़ा के प्रसिद्ध बाल मिठाई एवं ब्रह्मकमल से सुसज्जित टोपी भेंट की।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु भूषण खंडूरी, सांसद श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह, पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा सांसद डॉ० रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या तथा अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
विदित रहे कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का केदारनाथ का यह छठवां और बदरीनाथ का दूसरा दौरा था। प्रधानमंत्री शुक्रवार को उत्तराखंड पहुंचे थे। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को बदरीनाथ में ही रात्रि विश्राम किया। जिसके बाद पीएम मोदी शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे बदरीनाथ से देहरादून के लिए रवाना हुए और यहां से सुबह 8:50 बजे पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
सम्बंधित खबरें अवश्य पढ़ें : ➤ https://akashgyanvatika.com/test/prime-minister-narendra-modi-lays-foundation-stones-for-projects-worth-over-rs-3400-crore/
215 total views, 1 views today