मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी ने किया गढ़वाल के आपदाग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण
आकाश ज्ञान वाटिका, 29 अगस्त 2021, रविवार, देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को गढ़वाल मंडल के आपदाग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने देवप्रयाग, तोताघाटी, तीनधारा, कौड़ियाला, ऋषिकेश, रानीपोखरी, नरेन्द्रनगर, फकोट और चंबा क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया। उनके साथ मुख्य सचिव एसएस संधू, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे।
सत्र निपटाया अब विधानसभाओं में प्रवास पर निकलेंगे मंत्री
विधानसभा के मानसून सत्र से निपटकर अब प्रदेश सरकार के मंत्री प्रवास पर निकलेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पिछले दिनों प्रवास के दौरान सभी मंत्रियों व पार्टी पदाधिकारियों को प्रवास करने के निर्देश दिए हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के मुताबिक, सोमवार से सभी के प्रवास शुरू हो जाएंगे। पार्टी प्रवास के कार्यक्रम तैयार कर दिए हैं। रविवार को इसे जारी कर दिया जाएगा। कौशिक के मुताबिक, मुख्यमंत्री से लेकर सरकार के सभी मंत्रियों को अपने प्रभारी जिलों व विधानसभाओं का प्रवास करना है। पार्टी के सभी पदाधिकारी भी प्रवास करेंगे।
डीएम ने लिया केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा
रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मनुज गोयल ने केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को तय समय में काम पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्य कर रहे मजदूरों का विशेष ध्यान रखने को भी कहा। दो दिवसीय केदारनाथ भ्रमण के दौरान डीएम ने आदिगुरु शंकराचार्य समाधि स्थल के पुनर्निर्माण कार्य का जायजा लिया।
इसके बाद वे मंदाकिनी नदी पर निर्माणाधीन पुल पर पहुंचे। उन्होंने डीडीएमए को इस यात्रा सीजन तक पुल पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने दूसरे चरण में हो रहे भवन निर्माण, कंट्रोल एंड कमांड सेंटर, अस्पताल भवन, पुलिस थाना और मंदाकिनी व सरस्वती नदी के संगम पर बन रहे घाट का निरीक्षण भी किया।
भ्रमण के दौरान डीएम ने आंदोलनकारी तीर्थपुरोहितों से भी वार्ता की। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर कोई भी मामला हो, उसे प्रमुखता से निस्तारित किया जाएगा। साथ ही केदारनाथ में भूमि अधिग्रहण व अनुबंध को लेकर प्रभावितों के सभी हक-हकूकों का ध्यान रखा जा रहा है।
243 total views, 1 views today