मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों को दी सोमवती अमावस्या की शुभकामनायें एवं प्रदेश की जनता से की विशेष अपील
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 19 जुलाई 2020, देहरादून (सू.ब्यूरो)। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवती अमावस्या की शुभकामनायें दी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि होने के नाते हर त्योहार का यहॉंअपना एक अलग महत्व है। सावन हरियाली एवं उत्साह का महीना माना जाता है, इसलिए इस महीने की अमावस्या का अपना विशेष महत्व है। आईये इस पर्व के अवसर पर हम सब मिलकर प्रार्थना करें कि जल्द ही परिस्थितियाँ पहले की तरह सामान्य हो जायें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते हर त्योहार को मनाने का तरीका एवं उसका स्वरूप परिस्थितियों के अनुसार हमने परिवर्तित किया है। मुख्यमंत्री ने अनुरोध किया कि आगामी 20 जुलाई को सोमवती अमावस्या के दिन कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण हरिद्वार में माँ गंगा में स्नान करने के बजाय हम सब घर पर ही माँ गंगा का स्मरण करके पवित्र भावों से स्नान करें ताकि इस महामारी के काल में आप सब उत्तराखण्ड सरकार को सहयोग कर सकें।
[box type=”shadow” ]विशेष अपील
मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के दृष्टिगत, “सोमवती अमावस्या” के पावन पर्व पर प्रदेश की जनता से विशेष अपील की। कोरोना काल में हम अपने घरों में ही माँ गंगा का स्मरण कर स्नान करें। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सबका आशीर्वाद व सहयोग हमें प्राप्त होगा।[/box]
69 total views, 1 views today