कोरोना महामारी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आवश्यक है कि सभी लोग इससे बचाव के सभी नियमों का पूर्णतः अनुपालन करें और सुरक्षित रहें : मुख्यमन्त्री
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 4 अक्टूबर, 2020, देहरादून। कोरोना संक्रमण (कोविड-19) एक विश्वव्यापी महामारी बन चुकी है। हर कोई इस महामारी से जूझ रहा है। शासन-प्रशासन, सामाजिक संस्थाओं एवं आम जन की भागीदारी से इस महामारी से हम अवश्य जीत हांसिल करेंगे। हमें कोरोना संक्रमण (कोविड-19) के बचाव हेतु सावधानियाँ बरतनी होंगी। मुख्यमन्त्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा समय समय पर इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाते रहे हैं।
[box type=”shadow” ]मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की लोगों से अपेक्षा एवं अपील:
“सरकार के प्रयासों के साथ-साथ जनसहभागिता से ही कोरोना वायरस पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है। हमें यह समझना होगा कि यह एक विश्वव्यापी महामारी है। इसकी रोकथाम और इससे बचाव के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें ताकि खुद के साथ-साथ हम समूचे समाज को कोरोना मुक्त कर सकें।”
“कोरोना महामारी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आवश्यक है कि सभी लोग इससे बचाव के सभी नियमों का पूर्णतः अनुपालन करें और सुरक्षित रहें। मैं प्रदेश की सम्मानित जनता से अपील करता हूँ कि यदि आपके घर में कोई सदस्य कोरोना संक्रमित है तो अन्य सदस्यों को इस बीमारी से बचाने के लिए उसे 14 दिन होम क्वारंटाइन में रखना सबसे बेहतर उपाय है। ‘हर जान मूल्यवान है’, इसलिए इस दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें, साथ ही संक्रमित व्यक्ति द्वारा उपयोग की जानी वाली आवश्यक सामग्रियों को अलग रखें।
[highlight]“जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं”[/highlight][/box]
[box type=”shadow” ]कोरोना संक्रमण से बचने के लिए:
- शासन-प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।
- मास्क का प्रयोग करें।
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें (दो गज की दूरी बनाये रखें)।
- आरोग्य सेतु एप्प का उपयोग करें।
- जब आवश्यक हो तभी बहार निकालें। भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें।नाक, मुँह व आखों को हाथों से नहीं छुयें।घर में किसी भी प्रकार के सामान को घर में लाते ही पहले उसे ठीक से धोकर रखें / उपयोग में लायें। यहाँ तक कि फल, सब्जी व दूध को जिस थैली/पन्नी में लेट हैं, पहले उसको ठीक से पानी से धोयें तथा फिर अपने हाथों को भी धोकर सैनिटाइज करें।
- यदि आपको लगता है कि आप किसी ऐसे क्षेत्र से आकर अपने घर में प्रवेश कर रहे है तो घर के अंदर प्रवेश करते ही अपने हाथों को सैनिटाइज करें फिर अच्छी तरह से हाथ, पॉव, मुँह धोकर, पुनः हाथों को सैनिटाइज करें। यदि आवश्यकता हो तो नहाकर कपड़ो को धो डालें तथा घर के गेट, हैंडिल व रेलिंग आदि को सैनिटाइज करें।
- हाथों को बार-बार धोते रहें एवं सैनीटाइज़ करें।
- गरम पानी का सेवन करें।[/box]
[highlight]हम और आप, सभी स्वस्थ्य रहें, आकाश ज्ञान वाटिका परिवार यही कामना/प्रार्थना करता है।[/highlight]
276 total views, 1 views today