देश
रेवाड़ी नेशनल हाई-वे पर मिला कटा सिर
रेवाड़ी,दिल्ली से सटे हरियाणा के रेवाड़ी स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-352 पर गांव मांढैया के निकट से माडल टाउन थाना पुलिस ने किसी शख्स का बिना धड़ के सिर बरामद किया है। कटा हुआ सिर बरामद होने से हड़कंप मच गया है। सूचना के बाद मॉडल टाउन थाना एसएचओ नीरज कुमार मौके पर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि चेहरे को जानवरों द्वारा नोचा हुआ है। पुलिस ने धड़ की तलाश के लिए सर्च अभियान भी चलाया, परंतु पता नहीं लग पाया। आस-पास के थानों में भी पुलिस द्वारा सूचना भेजी गई है। पुलिस ने गर्दन को नागरिक अस्पताल में रखवाया है और शिनाख्त के लिए प्रयास कर रही है।
58 total views, 1 views today