एल.ए.सी. पर भारत के खिलाफ चीन की नापाक साजिश : PLA के लिए काराकोरम पास और रेचिन ला के पास कर रहा बुनियादी ढाँचा विकसित
आकाश ज्ञान वाटिका, 20 नवम्बर 2020, शुक्रवार। चीन एलएसी पर वार्ता के साथ-साथ लंबे समय तक सैन्य तैनाती की तैयारी में भी जुटा है। जानकर सूत्रों की मानें तो चीन काराकोरम पास और रेचिन ला के पास बुनियादी ढाँचा विकसित कर रहा है। भारत के साथ जारी वार्ता के बावजूद चीन 3,488 किमी लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अपनी सेना के लिए तेजी से बुनियादी ढाँचों का निर्माण कर रहा है। साथ ही पूरी एलएसी पर अपने सैनिकों की नए सिरे से तैनाती भी कर रहा है।
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने वहाँ क्रेनों और निर्माण उपकरणों की आवाजाही देखी है। चीन माडल गाँवों के नाम पर स्थायी एकीकृत रिहायशी बुनियादी ढाँचों का भी निर्माण कर रहा है। ऐसे गाँवों को पूरी एलएसी पर देखा गया है। शीर्ष सूत्रों ने बताया कि पैंगोंग झील के पास रुडोक में नए परिसर बन गए हैं। यह चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के गोबक कैंप से करीब 5.5 किमी उत्तर-पूर्व में स्थित हैं।
झिंजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र में चीन ने सभी हिस्सों में हाईवे निर्माण परियोजनाओं को तेजी से बढ़ाना शुरू कर दिया है। 572 किमी ग्रामीण सड़क निर्माण परियोजनाओं के लिए निविदा कार्य पूरा कर लिया गया है और नए निर्माण शुरू हो गए हैं। चीन ने तिरकांगतो शिवांग ला से सड़क का निर्माण कर लिया है। तिरकांग गाँव के दक्षिण पश्चिम में शियांग ला की ओर पहाड़ी के ऊपर की तरफ काम जारी है। तिरकांग गाँव में दो मोबाइल टावर भी स्थापित किए गए हैं। तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के परिवहन विभाग ने भी सात परियोजनायें शुरू की हैं।
पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के ग्यांत्से कैंप के दक्षिण में भी निर्माण गतिविधियाँ देखी गई हैं। इन इलाकों में दो इमारतें, 12 शेड और अन्य ढांचे बन गए हैं। पीएलए कर्मियों के रहने के लिए चीन ने यातंग काउंटी के तहत देजाबु इलाके में एक नई इमारत और छह बंकरों का निर्माण भी किया है। कामेंग के सामने बम्ड्रो में शेल्टर बनाए गए हैं। मेरा ला, थग ला और यांगत्से इलाकों में गश्त के दौरान पीएलए कर्मियों के ठहराव के लिए डोमसोंगरोंग के नजदीक बम्ड्रो में कंक्रीट की छह से सात झोपड़ियाँ बनाई गई हैं। सांगसम को चायुल डीजे से जोड़ने वाली एक लेन वाली सड़क के निर्माण के बाद पीएलए ने वहाँ अब कैंप निर्माण का काम शुरू कर दिया है।
65 total views, 1 views today