उत्तराखण्डदेहरादून
जनता का मुख्य सेवक जनता के बीच, जनकल्याणकारी योजनाओं का लिया फीडबैक
आकाश ज्ञान वाटिका, 3 सितम्बर 2023, रविवार, देहरादून। प्रातः काल गरुड़ क्षेत्र के भौन खोला गाँव में स्थानीय लोगों से मिलकर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक लिया। इस दौरान ग्रामवासियों से उनकी समस्याएं भी सुनी और उनके अतिशीघ्र निराकरण हेतु आश्वासन दिया।
गरुड़ क्षेत्र की जनता के अंदर सरकार के कामकाज के प्रति दिखे संतोष के भाव से यह स्पष्ट है कि देवतुल्य जनता ने इस उपचुनाव में भाजपा को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का मन बना लिया है।
इस दौरान समस्त ग्रामवासियों से क्षेत्र के निर्बाध विकास हेतु आने वाली 5 तारीख को बागेश्वर उपचुनाव में अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर भाजपा प्रत्याशी श्रीमती पार्वती दास को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
86 total views, 1 views today