मुख्य सचिव ने विभिन्न विभागों से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की
- देवप्रयाग गंगोत्री और बदरीनाथ में सेप्टेज प्रबंधन के तहत हाउसहोल्ड कनेक्टिविटी के कार्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा : मुख्य सचिव
आकाश ज्ञान वाटिका, 29 जून 2021, मंगलवार, देहरादून। देवप्रयाग, गंगोत्री और बदरीनाथ में सेप्टेज प्रबंधन के तहत हाउसहोल्ड कनेक्टिविटी के कार्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने इस संबंध में शहरी विकास विभाग और पेयजल निगम को निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय में राज्य गंगा समिति की 11वीं बैठक हुई। इसमें समिति से जुड़े विभिन्न विभागों, एजेंसियों और जिलास्तरीय अधिकारियों से गंगा सुरक्षा और पुनर्जीवन से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली गई।
मुख्य सचिव ने विभिन्न विभागों से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। विभागों को लगातार जिला गंगा समिति की बैठकें करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने फ्लड प्लेन जोन में अतिक्रमण हटाकर तत्काल कार्य प्रारंभ करने के निर्देश जिलाधिकारियों को दिए। उन्हें नमामि गंगे अभियान के तहत चल रही परियोजनाओं के कार्यों की नियमित समीक्षा करने को कहा गया। कार्यों को पूरा करते वक्त पेश आने वाली दिक्कत के बारे में राज्यस्तरीय समिति को बताने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि अर्थ गंगा परियोजना के तहत विभिन्न विभागों को गंगा के कायाकल्प के साथ गंगा बेसिन से लगे क्षेत्रों में रहने वाले व्यक्तियों के आर्थिक विकास का प्रस्ताव तैयार कर भेजा जाए। मुख्य सचिव ने वेटलैंड कंजर्वेशन के कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश भी दिए। बैठक में अपर मुख्य सचिव आनंद बद्र्धन, सचिव एसए मुरूगेशन, अपर सचिव वी षणमुगम, परियोजना निदेशक नमामि गंगे उदयराज सहित संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी एवं जिलाधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
613 total views, 1 views today