मुख्य सचिव डॉ० एस.एस. संधु ने ‘‘सघन मिशन इंद्रधनुष- 5.0‘‘ के संचालन के सम्बन्ध में शासन के उच्चाधिकारियों के साथ की बैठक
सघन मिशन इंद्रधनुष- 5.0 के लिए तीन राउन्ड में टीकाकरण किया जाएगा : मुख्य सचिव
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 25 जुलाई 2023, देहरादून। मुख्य सचिव डॉ० एस.एस. संधु की अध्यक्षता में मंगलवार को ‘‘सघन मिशन इंद्रधनुष-5.0‘‘ के संचालन के सम्बन्ध में शासन के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुयी। मुख्य सचिव ने प्रत्येक सम्बन्धित विभाग को आपसी सामंजस्य के साथ मिशन को सफल बनाने हेतु कार्य किए जाने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि किसी भी कारण से टीकाकरण से वंचित रह गए बच्चों का 100 प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, शिक्षा एवं स्थानीय निकायों द्वारा अपने-अपने स्तर पर किए जाने वाले कार्यों को करते हुए, मिशन को सफल बनाए जाने के प्रयास किए जायें। उन्होंने टीकाकरण के सम्बन्ध में आमजन को जागरूक किए जाने के लिए गहन प्रचार प्रसार भी किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि सघन मिशन इंद्रधनुष- 5.0 के लिए तीन राउन्ड में टीकाकरण किया जाएगा। राउण्ड-1 में 07 अगस्त से 12 अगस्त, राउण्ड-2 में 11 सितम्बर से 16 सितम्बर और राउण्ड-3 में 09 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा। इसके तहत सभी प्रकार की तैयारियाँ पूर्ण की जा चुकी हैं। राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय कार्यशालायें आयोजित की जा चुकी हैं। 28 जुलाई तक ब्लॉक स्तर की कार्यशालाएं आयोजित कर ली जायेंगी।
इस अवसर पर सचिव हरिचन्द्र सेमवाल सहित एवं अपर सचिव श्रीमती अमरदीप कौर सहित सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।
128 total views, 1 views today