उत्तर-प्रदेशताज़ा खबरें
मुख्यमंत्री योगी चार दिवसीय दौरे पर आयेंगे गोरखपुर, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
आकाश ज्ञान वाटिका, 13 जनवरी, 2023, शुक्रवार, गोरखपुर। शुक्रवार, 13 जनवरी, 2023 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार दिवसीय दौरे पर यानी आज गोरखपुर आयेंगे। वह यहाँ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उनके 16 जनवरी को लखनऊ जाने की संभावना है। वह दोपहर 12:00 बजे के बाद वाराणसी से गोरखपुर पहुचेंगे। यहाँ मुख्यमंत्री दिन में 2:30 बजे महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित निषाद पार्टी की रैली में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वहाँ से अपराह्न करीब 3:30 बजे गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में पहुंचेंगे।
समापन समारोह के बाद मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर चले जाएंगे। वहाँ खिचड़ी मेले की तैयारियों को लेकर बैठक कर सकते हैं। 14 व 15 जनवरी को मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर में रहेंगे।
25 total views, 1 views today