दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुँचेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
आकाश ज्ञान वाटिका, 28 अप्रैल 2022, गुरूवार, गोरखपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अपराह्न 3:00 बजे दो दिवसीय दौरे पर आयेंगे। मुख्यमंत्री सहजनवां नगर पंचायत के बाग पिपरा में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर सकते हैं।
इसके बाद वह जेल बाईपास रोड के निर्माण कार्यों को भी देखने जा सकते हैं। गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री जनता दर्शन भी कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के निरीक्षण को देखते हुए देर रात तक अफसर व्यवस्था में जुटे रहे।
निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय
सहजनवां में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण मुख्यमंत्री के निरीक्षण को देखते हुए बुधवार देर रात तक मुरारी इंटर कालेज में हेलीपैड को दुरुस्त किया जा रहा था।
64 करोड़ आठ लाख रुपये की लागत से अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण हो रहा है। इस साल सितंबर महीने तक काम पूरा होना है। अब तक तकरीबन 33 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।
गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित ओपेन एयर थियेटर
वन विभाग की ओर से गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित ओपेन एयर थियेटर (मुक्ताकाशी मंच) पर शाम 6:00 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। पृथ्वी दिवस सप्ताह के अंतर्गत होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा सहजनवा से आने के बाद मुख्यमंत्री तारामंडल स्थित आर्यवर्त हॉस्पिटल भी जाएंगे मुख्यमंत्री।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने फसल बीमा की स्थिति का जायजा लिया
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने फसल बीमा की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान कैंपियरगंज के मिरहिरिया निवासी पुनीत पाण्डेय से उन्होंने पूछा कि आपको फसल बीमा से क्षतिपूर्ति मिली। पुनीत पाण्डेय ने बताया कि मंत्री जी मुझे 2.18 लाख रुपये की क्षति पूर्ति मिली है। मैने 7759 रुपये का प्रीमियम जमा किया था। उन्होंने बताया कि उससे पहले उन्हें 2.94 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति मिली थी। उन्होंने कहा कि क्षतिपूर्ति मिलने से घर की कई जरूरतें पूरी हो गईं। उन्होंने कहा कि फसल बीमा किसानों के लिए अत्यंत उपयोगी। इससे खेती के दौरान यदि कुछ नुकसान होता है तो उसकी भारपाई होती है।
कृषि मंत्री ने उनसे कहा कि अपनी भाँति अन्य किसानों को भी प्रेरित करिए।
136 total views, 1 views today