मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनायें दी
कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की
गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर प्रभु श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में गुरुजनों का आशीर्वाद लेने के लिए शिष्यों में होड़ दिखाई पड़ी।
आकाश ज्ञान वाटिका, 13 जुलाई 2022, बुधवार, लखनऊ। कोरोना संक्रमण काल के दो साल बाद आज पूरे उत्तर प्रदेश में गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाई जा रही है। चित्रकूट, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी और मथुरा के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों और अपने गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए शिष्यों का तांता लगा हुआ है। विदित रहे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने की भी अपील की थी। गुरु पूर्णिमा पर वाराणसी के बाबा कीनाराम आश्रम में गुरु के दर्शन को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल ही गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व मनाने के लिए गोरखपुर स्थित गोरक्षपीठ पहुँच गए थे। गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने आज सबसे पहले शिवावतार महायोगी गोरक्षनाथ की पूजा-अर्चना की। रोट का भाेग लगाया गया। इसके बाद अखंड ज्योत व परिक्रमा में स्थापित देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद शिव मंदिर में जाकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने बताया कि इसी क्रम में योगी आदित्यनाथ ने शीतला माता, त्रिशूल भैरव, दुर्गा जी, धूनी व हनुमान जी का दर्शन-पूजन कर गुरुओं के समाधि स्थल पर पूजा अर्चना की।
योगिराज गंभीरनाथ, ब्रह्मनाथ, नौमीनाथ, ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ व अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ महाराज की नाथ परंपरा के अनुसार पूजा-अर्चना करने के बाद गोशाला पहुंचे। वहां गायों को ग्रास, अन्न, फल व गुड़ खिलाया। इसके बाद दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में जाकर अवतारों, देवी-देवताओं, ऋिषियों-मुनियों व योगियों का दर्शन किए। तत्पश्चात साधना भवन में पहुंचकर आगंतुक संत-महात्माओं से मुलाकात की।
गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर प्रभु श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में गुरुजनों का आशीर्वाद लेने के लिए शिष्यों में होड़ दिखाई पड़ी। तड़के से ही यहां पर जनसैलाब उमड़ पड़ा है। यहां के रामघाट मंदाकिनी तट पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में स्नान करने के बाद कामदगिरि परिक्रमा लगाकर सुख व समृद्धि की कामना की। तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के मध्य प्रदेश सतना अंतर्गत चित्रकूट स्थित कांच के मंदिर में सुबह से हजारों श्रद्धालु पहुंचे। उनका आशीर्वाद पाने के लिए कतार में खड़े होकर शिष्यों ने इंतजार किया। सुबह से लेकर अभी भीड़ लगी हुई है। लगातार शिष्य पहुंच रहे हैं।
इसी तरह यहां कामदगिरि प्रमुख द्वार पर स्वामी रामस्वरूपाचार्य का आशीर्वाद पाने को भीड़ रही। भरत मंदिर में महंत दिव्यजीवनदास, भागवत पीठ में आचार्य नवलेश दीक्षित, निर्मोही, निर्वाणी अखाड़ा, पीली कोठी, सद्गुरु संघ सेवा ट्रस्ट समेत बाकी मठ मंदिरों में भी शिष्य पहुंचे। मंगलवार रात से ही यहां धर्म नगरी में डेरा डाले श्रद्धालुओं ने सुबह से मंदाकिनी स्नान कर कामदगिरि परिक्रमा लगाई। इस दौरान प्रभु के जयकारों से माहौल राम मय हो गया। स्वामी मत्यगजेंद्रनाथ, पर्णकुटी, हनुमानधारा, स्फटिक शिला, गुप्त गोदावरी, देवांगना समेत अन्य तीर्थ स्थलों पर भीड़ रही।
61 total views, 1 views today