मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ में अपने आवास पर फीफा विश्व कप का फाइनल मैच देखा
आकाश ज्ञान वाटिका, 19 दिसम्बर 2022, सोमवार, लखनऊ। रविवार रात एक तरफ जहां पूरी दुनिया में बैठे फुटबॉल प्रेमी कतर में खेले जा रहे फीफा विश्व कप के फाइनल मुकाबले का लुत्फ उठा रही है, वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने आवास पर मैच का आनंद लेते हुए नजर आए। बता दें कि लुसैल स्टेडियम में गत चैंपियन फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खेला जा रहा है।
उत्तर प्रदेश सीएमओ द्वारा किए गए ट्वीट में लिखा गया, ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में अपने आवास पर फीफा विश्व कप का फाइनल मैच देखते हुए।’ जो फोटो पोस्ट की गई है उसमें सीएम काफी प्रसन्न दिखाई दे रहे हैं। वहीं फैंस ने भी उनसे पूछा कि आप किस टीम का समर्थन कर रहे हैं। एक यूजर ने लियोनल मेसी के हाथ पर बने कमल के फूल दिखाते हुए लिखा है ‘मैसी’।
53 total views, 1 views today