मुख्यमंत्री योगी का आज मिर्जापुर दौरा, उप चुनाव के लिए करेंगे जनसभा
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 8 मई 2023, मिर्जापुर/लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज मिर्जापुर दौरा है। सीएम छानबे विधानसभा सीट के उप चुनाव लिए जनसभा करेंगे। दिन में करीब 12:45 बजे पर सीएम लालगंज पहुंचेंगे। दोपहर 12:50 से 1:30 बजे तक अपना दल एस प्रत्याशी रिंकी कोल के लिए उपरौधा इंटर कॉलेज लालगंज में जनसभा करेंगे। दोपहर 2:00 बजे अयोध्या के लिए करेंगे प्रस्थान।
मुख्यमंत्री, एनडीए गठबंधन की प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित भी करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर रूट डायवर्जन किया गया है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के साथ अन्य मंत्री और विधायक मंच पर मौजूद रहेंगे।
1,288 total views, 1 views today