मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कालीमठ मंदिर पहुँचकर की पूजा अर्चना, विभिन्न योजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास
आकाश ज्ञान वाटिका, 4 फ़रवरी 2021, गुरूवार। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गुरुवार को अपने कार्यक्रम के तहत कालीमठ मंदिर पहुंचे, यहां पूजा अर्चना की। इसके बाद वह कालीमठ एक विद्युत परियोजना का लोकार्पण करेंगे। अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री गुरुवार को सुबह 7.30 बजे कार से अगस्त्यमुनि के खेल मैदान में पहुंचें। जहां से 7.40 बजे हैलीकाप्टर से 7.50 बजे राइंका कोटमा पहुंचे। कोटमा से कार से कालीमठ पहुंचे। मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की। उन्होंने करीब आधा घंटा मंदिर में ही पूजा अर्चना की। इसके बाद वह कालीगंगा-1 जल विद्युत परियोजना (4000 कि.वा.) का लोकार्पण करने के लिए रवाना हो गए है। लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा हिलांस के आउटलेट का उद्घाटन सहित विभिन्न विकास परक योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया जाएगा। साथ ही वे जनपद मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की तथा 12 बजे जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे।
मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री का किया अभार प्रकट
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर वर्ष 2021-2022 के बजट में योग नगरी न्यू ऋषिकेश-कर्ण प्रयाग के लिए विशेष प्रविधान करते हुए 420 करोड़ रूपये का आवंटित करने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेलमंत्री पीयूष गोयल का आभार प्रकट किया।
62 total views, 1 views today