मुख्यमन्त्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ‘पारदर्शी कराधान-ईमानदार का सम्मान’ प्लेटफार्म लॉन्च करने पर मा० प्रधानमंत्री का किया आभार व्यक्त
आकाश ज्ञान वाटिका, 13 अगस्त 20202, गुरुवार। मा० प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ‘पारदर्शी कराधान-ईमानदार का सम्मान’ मंच की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश का ईमानदार करदाता राष्ट्रनिर्माण में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। जब देश के ईमानदार करदाता का जीवन आसान बनता है, वो आगे बढ़ता है तो देश का भी विकास होता है।
सरकार के प्रति करदाताओं का भरोसा बढ़े, इसके लिए मा० प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ईमानदार करदाताओं के लिए आज नई घोषणायें की हैं। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने आयकर विभाग के कामकाज को बेहतर बनाने एवं पारदर्शिता लाने के लिए हाल में कई तरह के कदम उठाए हैं। इसी कड़ी में ऑफिशियल कम्युनिकेशन को लेकर अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए विभाग की ओर से डॉक्युमेंट आइडेंटिफिकेशन नंबर (DIN) की शुरुआत की गई है।
प्रधानमंत्री ने ईमानदार करदाताओं को प्रोत्साहित किया है तथा ‘पारदर्शी कराधान – ईमानदार का सम्मान’ (Transparent Taxation – Honouring The Honest) प्लेटफार्म लॉन्च किया है। 21वीं सदी के टैक्स सिस्टम की इस नई व्यवस्था ईमानदार करदाताओं को प्रोत्साहन मिलेगा।
[box type=”shadow” ]प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सिंह रावत ने इस पारदर्शी प्लेटफार्म को लाॅन्च करने के लिए मा० प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आभार व्यक्त किया।
“ईमानदार करदाताओं के सम्मान के लिए मा० प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘पारदर्शी कराधान – ईमानदार का सम्मान’ प्लेटफार्म लॉन्च किया है। जिसमें फेसलेस असेसमेंट, फेसलेस अपील, टैक्सपेयर्स चार्टर रिफॉर्म्स शामिल हैं। नई व्यवस्था में उचित, विनम्र और तर्कसंगत व्यवहार का भरोसा दिया गया है।
ईमानदार करदाता का सम्मान सुनिश्चित करने के लिए, इस पारदर्शी प्लेटफार्म को लाॅन्च करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूँ।”……… मुख्यमन्त्री त्रिवेंद्र सिंह रावत[/box]
87 total views, 1 views today