मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज सचिवालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक कर डेंगू निरोधात्मक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, 27 जून 2020, देहरादून। कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के साथ ही अब डेंगू एवं मलेरिया से बचाव के लिए भी जन जागरण के साथ साथ सभी आवश्यक एतिहात बरतने अति आवश्यक हैं। इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज सचिवालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक कर डेंगू निरोधात्मक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के साथ ही प्रदेश में डेंगू की रोकथाम पर भी ध्यान देना बेहद जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कहीं पर भी जलभराव की स्थिति न हो और अस्पतालों में प्लेटलेट्स की उपलब्धता प्रयाप्त मात्रा में रहे। नगर निकाय भी अपने क्षेत्रों में समय-समय पर फोगिंग अवश्य कराएं। मेरा अपने प्रदेश के भाई-बहनों से भी विशेष आग्रह है कि अपने आस-पास पानी इकट्ठा न होने दें, साफ सफाई रखें और डेंगू के लक्षण दिखने पर चिकित्सकीय परामर्श लें। इससे संबंधित किसी भी जानकारी के लिए हेल्प लाईन के टोल फ्री नम्बर 104 पर सम्पर्क करें।
97 total views, 1 views today