मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली दौरे पर केंद्रीय मंत्रियों को भेंट की ऐपण कलाकृति – मजबूत सांस्कृतिक संदेश देकर ऐपण को दिया नया जीवन
आकाश ज्ञान वाटिका, 25 फ़रवरी 2021, गुरुवार, देहरादून (सू.ब्यूरो)। उत्तराखंड की पारंपरिक ऐपण कलाकृति को नया आयाम मिल रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हालिया दिल्ली दौरे पर केंद्रीय मंत्रियों को ऐपण कलाकृति भेंट कर ऐपण को नया जीवन दिया है। मुख्यमंत्री ने अपने दफ्तर की नेमप्लेट भी ऐपण कला में लगवाई है। इस पहल के बाद ऐपण कला से जुड़ी बेटियों को नई आस जगी है।
मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट के मुताबिक ऐपण को नई पहचान दिलाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सराहनीय प्रयास किए हैं। मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट खुद भी अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में ऐपण पर काम कर रही बेटियों से रूबरू हो चुके हैं। ऐपण पर बने उनके वीडियो को फेसबुक पर लाखों लोग देख चुके हैं।
मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट बताते हैं कि मुख्यमंत्री ने ऐपण को प्रोत्साहन देने में खासी रुचि दिखाई है। मुख्यमंत्री ने अपने दफ्तर की नेमप्लेट भी ऐपण में बनवाई है और सभी मंत्रियों व अफसरों को ऐसा करने के लिए प्रेरित किया है। मुख्यमंत्री अल्मोड़ा में ऐपण प्रदर्शनी के दौरान कई बेटियों से मुलाकात कर चुके हैं जो ऐपण को अपनी आजीविका से जोड़ रही हैं। अब पिछले दिनों दिल्ली दौरे पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय मंत्रियों को एक के बाद एक ऐपण गिफ्ट देकर मजबूत सांस्कृतिक संदेश दिया है। रमेश भट्ट ने उम्मीद जताई है कि ऐपण को विश्वव्यापी पहचान दिलाने में ये प्रयास कारगर साबित होंगे।
73 total views, 1 views today