उत्तराखण्डताज़ा खबरेंविशेष
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरू नानक जयंती के वसर पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनायें
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 29 नवम्बर 2020, देहरादून (सू.ब्यूरो)। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरू नानक जयंती की प्रदेशवासियों को शुभकामनायें दी हैं। उन्होंने कहा कि गुरूनानक जी ने समाज की बुराईयों को दूर करने के लिए उपदेशों एवं शिक्षा के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। गुरूनानक देव ने जनता को समानता एवं भाईचारे का भी संदेश दिया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि गुरू नानक देव जी ने हमें प्रेम, सामाजिक समरसता व शांति के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि की कामना की है।
87 total views, 1 views today