मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नई दिल्ली में निर्माणाधीन भवन ‘उत्तराखण्ड निवास’ का किया निरीक्षण
- भवन उत्तराखण्ड वास्तुकला शैली में बनाया जायेगा। यह पाँच सितारा ग्रीन भवन है।
आकाश ज्ञान वाटिका, गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020, देहरादून (सू. ब्यूरो)। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नई दिल्ली में निर्माणाधीन भवन ‘उत्तराखण्ड निवास’ का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्य, गुणवत्ता बनाए रखते हुए तय की गई समय सीमा में पूरा करना सुनिश्चित किया जाए। बताया गया कि 3-गोपिनाथ बारदोलाई मार्ग, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में जून 2020 से उत्तराखण्ड निवास का काम शुरू किया गया। भवन में तीन बेसमेन्ट होंगे। भवन में भू तल को सम्मिलित करते हुए कुल सात तल बनाए जायेंगे। भवन उत्तराखण्ड वास्तुकला शैली में बनाया जायेगा। यह पाँच सितारा ग्रीन भवन है। इसका अपना सीवेज सोधन संयत्र होगा। भवन में 50 किलो वाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट भी है। भवन का वास्ताविक निर्माण कार्य जून 2020 से प्रारम्भ किया गया। भवन को दिसम्बर 2021 तक पूर्ण कर दिया जायेगा तथा रंगरोगन, फिनिशिगं का काम मार्च 2022 तक पूरा किया जाना है। सभी जरूरी स्वीकृतियाँ प्राप्त कर ली गई हैं।
इस दौरान मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश, विशेष सचिव मुख्यमंत्री डाॅ० पराग मधुकर धकाते, इंजीनियर वी०सी० पुरोहित, प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखण्ड पेयजल निगम, श्रीमती इला गिरी, अपर स्थानिक आयुक्त, श्री रंजन मिश्रा, वरिष्ठ व्यवस्था अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
88 total views, 1 views today