सशक्त उत्तराखंड एट 25 चिंतन शिविर का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री धामी
शिविर के पहले दिन होगा राज्य की आर्थिकी और मानव विकास संकेतकों पर प्रस्तुतिकरण।
आकाश ज्ञान वाटिका, 21 नवम्बर 2022, सोमवार, देहरादून। उत्तराखंड को 2025 तक देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए धामी सरकार चिंतन करने जा रही है। राज्य के विकास का रोडमैप तैयार करने के लिए सरकार का यह पहला चिंतन शिविर है। यह चिंतन शिविर मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में होगा। सरकार ने सशक्त उत्तराखंड एट 25 चिंतन शिविर की तैयारियां कर ली हैं।
सचिव (नियोजन) डॉo आर. मीनाक्षी के मुताबिक, चार दिन तक चलने वाले शिविर का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। पहले दिन राज्य की आर्थिकी और मानव विकास संकेतकों पर प्रस्तुतिकरण होगा। नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी और अकादमी के निदेशक का भी व्याख्यान होगा।
प्रमुख सचिव आवास आनंद बर्धन, नीति आयोग के सलाहकार डॉo कुंदन कुमार शहरीकरण पर वक्तव्य देंगे। प्रमुख सचिव लोनिवि आरके सुधांशु का व्याख्यान पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण में तकनीक के बदलाव पर होगा। इसी तरह शासन के आला अधिकारी अपने-अपने विभागों से जुड़े विकास के रोडमैप को चिंतन शिविर में रखेंगे और इस पर विशेषज्ञ चर्चा करेंगे।
59 total views, 1 views today