मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री बद्रीनाथ धाम पहुँचकर भगवान श्री बद्रीनाथ की विशेष पूजा अर्चना की
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की
आकाश ज्ञान वाटिका, 28 अक्टूबर 2021, गुरुवार, चमोली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को श्री बद्रीनाथ धाम पहुँचकर भगवान श्री बद्रीनाथ की विशेष पूजा अर्चना करते हुए देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
इस दौरान रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने पूजा अर्चना कराई। मुख्यमंत्री धामी अपने कार्यक्रम के तहत गुरुवार को बद्रीनाथ धाम पहुँचे। उन्होंने भगवान बद्रीनारायण की पूजा की।
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बद्रीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों से भी बातचीत करते हुए यात्रा व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी भी ली।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बद्रीनाथ धाम के लिए मास्टर प्लान के तहत कार्य चल रहा है। इसके लिए 250 करोड़ की धनराशि भी प्राप्त हो गई है।
मुख्यमंत्री धामी ने बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्यों का निरीक्षण करते हुए प्रस्तावित कार्यो में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।
208 total views, 1 views today