मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया संस्कार भारती द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड कला दर्शन कार्यक्रम में प्रतिभाग
“संस्कार भारती की ललित कलाओं के संरक्षण क्षेत्र में भी सबसे बड़े केन्द्र के रूप में पहचान बनी है” : मुख्यमंत्री धामी
आकाश ज्ञान वाटिका, 11 सितम्बर 2022, रविवार, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार, 10 सितम्बर 2022 को देहरादून स्थित संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में संस्कार भारती द्वारा #AmritMahotsav के उपलक्ष्य में आयोजित उत्तराखण्ड कला दर्शन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि संस्कार भारती के प्रयास राष्ट्रप्रेम, साहित्य कला व पुरातन समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को समर्पित भाव से बढ़ावा देने वाले रहे हैं।
संस्कार भारती की ललित कलाओं के संरक्षण क्षेत्र में भी सबसे बड़े केन्द्र के रूप में पहचान बनी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड कला संस्कृति एवं साहित्य का संगम है, इसके उत्थान के लिये राज्य सरकार कृत संकल्पित है। राज्य की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिये उपयुक्त स्थल की पहचान कर इसके लिये भवन बनाने हेतु प्रयास किये जायेंगे।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ० रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक श्रीमती सविता कपूर, ओजस हिरानी, पंकज अग्रवाल सहित अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।
209 total views, 1 views today