मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पैतृक गाँव हड़खोला के हरी चंद स्वामी मन्दिर में पूर्ण विधिविधान से की पूजा-अर्चना
आकाश ज्ञान वाटिका, 25 मई 2022, बुधवार, पिथौरागढ़। अपने एक दिवसीय जनपद पिथौरागढ़ के भ्रमण पर पहुँचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज अपने पैतृक गाँव हड़खोला पहुँचकर हड़खोला में हरी चंद स्वामी मन्दिर में पूर्ण विधिविधान से पूजा अर्चना की गई।
इस दौरान मुख्यमंत्री धामी द्वारा जिलाधिकारी से हड़खोला में हरी चंद स्वामी मन्दिर में होने वाले सुंदरीकरण व अन्य निर्माण कार्यों कि जानकारी ली गई। जिस पर कार्यक्रम में उपस्थित आधिसाशी अभियंता आर०डब्ल्यु० डी.बी.एम. आर्य द्वारा विस्तापूर्वक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत दीपिका बोहरा, जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आशीष चौहान, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, अपर जिलाधकारी पी.आर. चौहान, उपाध्यक्ष जिला पंचायत कोमल मेहता, बीरेंद्र बोहरा समेत जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
पिथौरागढ़ के भ्रमण के दौरान जनपद के पांखू स्थित कोटगाड़ी मंदिर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
107 total views, 1 views today