Breaking News :
>>शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान व सीएम धामी ने राज्य के विद्या समीक्षा केन्द्र का लोकार्पण किया>>अतिक्रमण हटाने के नाम पर उत्पीड़न के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल>>बिलासपुर में भरे जाएंगे सुरक्षा कर्मियों के 100 पद, इच्छुक अभ्यर्थी इस दिन कर सकते है आवेदन >>सब्जियों के छिलके फेंकने की बजाय इन तरीकों से करें इस्तेमाल, होंगे कई फायदे>>इन्वेस्टर्स समिट की सफलता हेतु दून में जुटें प्रदेशभर के उद्यमी>>सगाई के कुछ ही दिन बाद महिला से दुष्कर्म कर की हत्या, शरीर पर मिले चाकू के निशान>>एशिया कप 2023- सुपर-4 राउंड में भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हराया >>चिनूक हेलिकॉप्टर ने केदारनाथ धाम में की ट्रायल लैंडिंग, इस दिन पहुंचाएगा पुननिर्माण सामग्री>>प्रभास भगवान राम के बाद अब निभाएंगे महादेव का किरदार, फिल्म कन्नप्पा में हुए शामिल>>पीएम मोदी के जन्मदिन को खास बनाने की योजना, केंद्र शुरू करेगा आयुष्मान भव कार्यक्रम>>महिला कैदियों की बदहाली>>CM धामी के दिशा निर्देशों पर डेंगू रोकथाम के लिए अगले 4 दिन चलेगा महाअभियान, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने दिये निर्देश>>आखिर क्यों चर्चा में है श्री बद्री–केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय..?>>भारतीय दूतावास ने किया स्पष्ट, मोरक्को भूकंप में किसी भी भारतीय नागरिक के प्रभावित होने की रिपोर्ट नहीं>>डेंगू की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने तैयार किया नया प्लान, जानिए >>ज्यादा नींबू पानी पीने से शरीर को होते हैं ये नुकसान, जानें कितने गिलास पीना फायदेमंद >>इसरो के आदित्य-एल1 ने सूर्य की तरफ बढ़ाया अहम कदम, तीसरी कक्षा में किया प्रवेश>>रोड़ी बेलावला थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर की गई हत्या >>अक्षय कुमार की फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ का टीजर जारी, दिखी सितारों की भीड़>>इंसानियत शर्मसार- गैंगरेप के बाद कपड़े भी साथ ले गए बदमाश, सड़क पर निर्वस्त्र देख लोगों ने समझा पागल
उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री धामी ने किया बागेश्वर विधानसभा में 2198.30 लाख के 19 कार्यों का लोकापर्ण एवं शिलान्यास

May be an image of 11 people, people standing, flower and text that says "मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह घामी जी कर कमलों द्वारा बागेश्वर परिवहन डिपो का शुभारंभ एन विभि सेकार्णण Gக S6R"

आकाश ज्ञान वाटिका, 04 सितम्बर 2022, रविवार, बागेश्वर (सू.वि.)। विश्व प्रसिद्ध बागनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की व मंदिर से नुमाइशखेत पुल व नवनिर्मित बागनाथ धर्मशाला एवं पुर्ननिर्मित भैरव मंदिर का लोकापर्ण किया।

बिलौना बस डिपो में आयोजित कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर विधानसभा में 2198.30 लाख के 19 कार्यों का लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया। जिसमें 1463.29 लाख लागत से निर्मित 13 विकास कार्यों का लोकापर्ण एवं 735.01 लाख की धनराशि के 06 विकास कार्यों का शिलान्यास किया व बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री ने 316.91 लाख से निर्मित बागनाथ मंदिर से नुमाइशखेत जोड़ने वाले 70 मीटर पुल का निर्माण, 157.57 लाख से निर्मित बागनाथ धर्मशाला का निर्माण एवं भैरव मंदिर पुर्ननिर्माण कार्यों, 42.05 लाख से निर्मित राइका वज्यूला में पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला व आर्ट एण्ड क्राफ्ट कक्ष का निर्माण, 59.21 लाख से निर्मित राइका सिरकोट में पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला व आर्ट एण्ड क्राफ्ट कक्ष का निर्माण, 64.39 लाख से निर्मित डायट बागेश्वर में हॉल एवं टायलेट ब्लाक का निर्माण, 105 लाख की लागत से मथुरो लिफ्ट सिंचाई योजना, 120.21 लाख की लागत से गलई सिंचाई कन्धार लिफ्ट योजना, 25.78 लाख की लागत से तहसील गरूड़ में मॉर्डन रिकार्ड रूम निर्माण, 84.70 लाख से निर्मित गरूड़ विकास खण्ड सभागार का निर्माण, 99.62 लाख से पुलिस अधीक्षक कार्यालय के भूतल के ऊपर फेब्रिकेटेड स्ट्रक्चर का निर्माण, 202.74 लाख से भिटारगॉव में 30 मीटर स्पान स्टील गर्डर पैदल पुल, 185.11 लाख की धनराशि से निर्मित जाखा जखेड़ा मोटर मार्ग में कालारोवेगॉव से सेरा में 36 मीटर स्पान स्टील गर्डर पैदल पुल व बस डिपो बागेश्वर का लोकापर्ण किया। उन्होंने 163.55 लाख की धनराशि से ग्राम बिलौनासेरा में महर्षि स्कूल के समीप सरयू नदी में बाढ़ सुरक्षा कार्य, 83.93 लाख से निर्मित कोटतुलारी लिफ्ट सिंचाई योजना कार्य, 28.68 लाख से राप्रवि देवलधार का पुर्ननिर्माण कार्य, 100 लाख से कठायतबाड़ा वन परिसर में दोमंजिला फॉरेस्ट चौकी निर्माण कार्य, 89.49 लाख से निर्मित होने वाले वन स्टॉप सेंटर भवन निर्माण व 269.36 लाख की धनराशि से मटेना जिनखोला मोटर मार्ग में 36 मी. स्टपान स्टील सेतु निमार्ण कार्य का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने बैजनाथ मेला डुंगरी हैलीपेड विस्तारीकरण की घोषणा की तथा काफलीगैर में डिग्री कॉलेज प्रारम्भ करने व वर्तमान शिक्षा सत्र 2022-23 से कक्षाओं का संचालन करने की स्वीकृति, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पन्त क्वौराली का प्रान्तीकरण एवं उच्चीकरण, पालडी से जैनकरास मोटर मार्ग एवं गुरना से नैनीउडियार मोटर मार्ग का डामरीकरणके साथ ही कपकोट चन्द्र सिंह शाही महाविद्यालय में एम.ए., इतिहास, राजनैतिक शास्त्र, समाज शास्त्र, बीएससी के सभी पद तथा बी.ए. में भूगोल पद सहित, कपकोट में बस स्टेशन व 02 टैक्सी स्टेण्ड निर्माण की बात कही।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर बस डिपो के शुभारम्भ के अवसर पर जनपद के लोगों को बधाई दी, उन्होंने कहा बागेश्वर डिपो की शुरूआत से समस्त बस सेवायें बागेश्वर से प्रारम्भ होकर बागेश्वर पर ही आकर समाप्त होंगी। उन्होंने कहा इन सेवाओं हेतु 21 बसों को बागेश्वर डिपो में सम्मिलित किया जा रहा है। आज तक उत्तराखण्ड परिवहन निगम 18 बस डिपो के माध्यम से अब इसमें बागेश्वर डिपो के जुड़ जाने से कुल 19 डिपों के माध्यम से अपने 1275 बस बेड़ों के साथ जनता को यातायात की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा बागेश्वर जनपद का स्वतंत्रता संग्राम में भी बड़ा योगदान रहा है। बागेश्वर बस डीपो बन जाने से नये स्थानों को भी जोड़ा जायेगा, डिपो बनने से जहाँ बागेश्वर से आवागमन सुगम होगा तथा व्यापार बढ़ेगा वहीं रोजगार के अवसर भी बढ़ेगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों, छात्राओं, स्वतन्त्रता संग्राम सैनानी, मान्यता प्राप्त पत्रकारों, राज्य आन्दोलन कारियों, दिव्यांगजनों, सांसदों एवं विधानसभा सदस्यों तथा रक्षाबन्धन के अवसर पर बहनों के लिए परिवहन निगम के माध्यम से विशिष्ट श्रेणी के लिए नि:शुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है, जिसकी प्रतिपूर्ति सरकार द्वारा की जाती है, उन्होंने कहा चारधाम यात्रा पर परिवहन निगम की बसों द्वारा माह द्वारा की जाती है, मई एवं जून में 33544 यात्रियों को लाने एवं पहुँचाने का कार्य किया है। कोविड-19 के समय में निगम की बसों द्वारा विभिन्न राज्यों से प्रवासियों को राज्य में लाने का भी कार्य किया है, सरकार द्वारा कोविड काल में लॉकडाउन से प्रभावित हुए कुल 1372 चालक-परिचालकों को, 06 माह हेतु रू 2,000 प्रतिमाह की दर से कुल 01 करोड़ 64 लाख 64 हजार रूपये सीधे डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खातों में हस्तांतरित किये गये हैं। श्री केदारपुरी का पुनर्निर्माण व बद्रीनाथ धाम जी के मास्टर प्लान का काम हो रहा है।

May be an image of 1 person, standing and text that says "बागनाथ टैन्ट हाउस"

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार अपने वादों के अनुसार गरीब परिवारों को तीन सिलेण्डर मुफ्त उपलब्ध करवा रही हैं। इसके लिये बजट में प्रावधान भी किया गया है, हमारी सरकार ने आंगनबाड़ी बहनों के मानदेय में बढ़ोतरी करते हुए आंगनबाड़ी बहनों का मानदेय 9300 रूपए, मिनि आंगनबाड़ी का 6250 रूपए और सहायिकाओं का मानदेय 5250 रूपए किया गया है, इसी प्रकार आशा कार्यकत्रियों के मानदेय में 1500 रूपए बढ़ाकर 6000 रूपये कर दिया गया है, वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांगजन पेंशन की राशि को 1000 रूपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 1500 रूपए प्रतिमाह किया गया है। जिसके तहत जनपद बागेश्वर में 15,866 वृद्धजनों 6,710 विधवा एवं 2,740 दिव्यांग लाभार्थियों को पेंशन का भुगतान किया गया है, उत्तराखण्ड में अब वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत पात्र पति व पत्नी दोनों को लाभ मिलेगा ऐसा प्राविधान किया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर तेज गति से काम हो रहा है, साथ ही टनकपुर-बागेश्वर ब्रॉडग्रेज सर्वे शुरू कर दिया गया है, डोईवाला से गंगोत्री-यमुनोत्री रेललाइन के सर्वे पर भारत सरकार की सहमति बनी है, चारधामऑलवेदर सड़क परियोजना के साथ ही टनकपुर-पिथौरागढ़ की सड़क कनेक्टीवीटी में सुधार हुआ है, चारधाम सर्किट में सभी मंदिरों, गुरूद्वारों में भौतिक ढांचे और परिवहन सुविधाओं के विस्तार किया जा रहा है, उन्होंने कहा हम कुमाऊं के पौराणिक मंदिरों के लिये मानसखण्ड मंदिर माला मिशन पर कार्य कर रहे हैं, पर्वतीय क्षेत्रों में रोपवे नेटवर्क निर्माण के लिये पर्वत माला परियोजना पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सड़क रेल हवाई कनेक्टिविटी पर तेज गति के साथ कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा राज्य सरकार पारदर्शिता के साथ विकल्प रहित संकल्प के साथ कार्य कर रही है।

जनसभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं परिवहन व समाज कल्याण मंत्री चंन्दन राम दास ने बागेश्वर बस स्टेशन को डिपो बनाये जाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि परिवहन विभाग द्वारा डिपो में वर्कसॉप के साथ ही चालक एवं परीचालकों के लिए यात्रियों के लिए विश्रामालय भी बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश से हमें 104 करोड़ की धनराशि पूर्व की प्राप्त हुर्इ है जिससे हम पूर्व कार्मिकों का भुगतान कर रहे है। उन्होंने बताया कि पहली बार मुख्यमंत्री धामी की पहल पर परिवहन विभाग द्वारा चारधाम यात्रा में 100 रोड़वेज वाहन लगाये गये तथा 50 केएमओयू वाहन भी लगाये गये। रोड़वेज के वाहनों से 4.50 करोड़ की धनराशि चारधाम यात्रा से प्राप्त हुए जिससे परिवहन विभाग को घाटे से उभरने में सहायता मिली। उन्होंने रोड़वेज बस स्टेशन से नियमित बसों का संचालन करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा इलैक्ट्रीकल स्टेशन व बसे खरीदी जायेंगी। सभी स्टेशनों व डिपो को हाइटैक व कामर्सियल बनाये जा रहे हैं। उन्होंने बागेश्वर- टनकपुर रेल लाईन की वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022 2023 में स्वीकृति, मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत पूर्व में सम्मिलित तहसील काफलीगैर में डिग्री कॉलेज प्रारम्भ करने व वर्तमान शिक्षा सत्र 2022-23 से कक्षाओं का संचालन करने की स्वीकृति, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पन्त क्वौराली का प्रान्तीकरण एवं उच्चीकरण, पालडी से जैनकरास मोटर मार्ग एवं गुरना से नैनीउडियार मोटर मार्ग का डामरीकरण का अनुरोध किया।

सांसद अजय टम्टा ने सभी को बागेश्वर डिपो बनने की बधाई देते हुए कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि मुख्यमंत्री हमारे बीच है व डिपो का शुभारम्भ कर रहे है। उन्होंने कहा बागेश्वर जिला अल्मोड़ा से अलग होकर बना था लेकिन अब जिला व्यवस्थित हो गया है इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री लगातार जनपद व प्रदेश के विकास के लिए चिन्तित हैं व प्रदेश को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि टनकपुर चौखुटिया रेल लाईन के लिए भारत सरकार द्वारा 29 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।

May be an image of 2 people and people standing

इस अवसर पर विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश दिनों दिन विकास की ओर अग्रसर हैं, इसके लिए उन्होंने सीएम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कपकोट चन्द्र सिंह शाही महाविद्यालय में एम.ए., इतिहास, राजनैतिक शास्त्र, समाज शास्त्र, बीएससी के सभी पद तथा बी.ए. में भूगोल पद सहित, कपकोट में बस स्टेशन व 02 टैक्सी स्टेण्ड निर्माण का अनुरोध किया। जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव द्वारा भी जनसभा को संबोधित किया गया।

कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं समाज कल्याण मंत्री, सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष व अन्य अतिथियों द्वारा लाभार्थीपरक योजनाओं के चैक व कृषि संयत्र वितरित किये, जिसमें दीन दयाल सहकारी किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत गोपाल सिंह ग्राम नैल, दीवान राम छानापानी, नन्दन राम कठायतबाड़ा, विक्रम आर्या मण्डलसेरा को दुधारू पशु हेतु 01-01 लाख के चैक, 32 स्वयं सहायता समूहों को 41 लाख के सीसीएल चैक वितरित किये तथा जनपद के 13 लाभार्थियों को कृषि विभाग के माध्यम से पावर वीडर व उद्योग विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना नेनो योजना में मीना देवी को मुर्गी पालन हेतु 50 हजार, बलवंत सिंह को बकरी पालन हेतु 50 हजार, प्रधानमंत्री रोजगार योजना में भागीरथी देवी को फर्नीचर उद्योग हेतु 09 लाख, विनोद गिरी को आटोमोबाइल सर्विस हेतु 04 लाख, मुख्यमंत्री रोजगार योजना में पुरन सिंह को जनरल स्टोर हेतु 1.80 लाख के चैक वितरित किये गये व आपदा में मलुवे से दबकर सलीम अहमद की मृत्यु हो गयी थी उसके पुत्र इशान अहमद को 04 लाख का मुआवजा चैक व कोरोना काल में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख बागेश्वर पुष्पा देवी, कपकोट गोविन्द दानू, पूर्व विधायक बलवंत सिंह भौर्याल, जिलाध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट, महामंत्री सुरेश काण्डपाल, राजेन्द्र परिहार, पूर्व पालिका अध्यक्ष सुबोध लाल शाह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा आर्या, मधुसुदन, गिरीश परिहार, मण्डल अध्यक्ष सहित जिलाधिकारी रीना जोशी, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी गुरदेव सिंह, महाप्रबन्धक डिपो दीपक जैन आदि मौजूद रहे।

 44 total views,  1 views today

Ghanshyam Chandra Joshi

AKASH GYAN VATIKA (www.akashgyanvatika.com) is one of the leading and fastest going web news portal which provides latest information about the Political, Social, Environmental, entertainment, sports etc. I, GHANSHYAM CHANDRA JOSHI, EDITOR, AKASH GYAN VATIKA provide news and articles about the abovementioned subject and am also provide latest/current state/national/international news on various subject.
error: Content is protected !!