मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हुए शामिल
मुख्यमंत्री धामी ने गोवा के मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि श्री प्रमोद सावंत के कुशल नेतृत्व में गोवा विकास के नये आयाम प्राप्त करेगा।
मुख्यमंत्री ने गोवा सरकार के नव नियुक्त मंत्रीमण्डल के सदस्यों को भी शुभकामनायें दी।
आकाश ज्ञान वाटिका, 28 मार्च 2022, सोमवार, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज गोवा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को बधाई देने के साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने गोवा सरकार के नव नियुक्त मंत्रिमंडल के सदस्यों को भी शुभकामनायें दीं।
विदित रहे कि मुख्यमंत्री धामी सोमवार को गोवा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने गए। इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने गए थे। मुख्यमंत्री धामी के शपथ ग्रहण समारोह में भी योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे। उनके शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनने में पार्टी ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री सहित केंद्रीय मंत्री भी पहुंचे थे।
228 total views, 1 views today