श्रीनगर गढ़वाल से भाजपा की जन आशीर्वाद रैली की शुरूआत
- इसमें शिरकत करने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
आकाश ज्ञान वाटिका, 3 सितम्बर 2021, शुक्रवार, श्रीनगर गढ़वाल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को यहां रामलीला मैदान में होने वाली जन आशीर्वाद रैली में शिरकत करने के लिए पहुंच गए हैं। जीवीके हेलीपैड पर सीएम का स्वागत किया गया। कोटेश्वर डैम के पास से एक जुलूस के साथ वह रैली स्थल रामलीला मैदान के लिए रवाना हुए। मेडिकल कालेज गेट पर प्राचार्य डा0 चंद्रमोहन रावत के नेतृत्व में मेडिकल छात्रों और फेकल्टी ने सीएम का अभिनंदन किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री धामी के साथ स्वास्थ्य मंत्री डा0 धन सिंह रावत, वन मंत्री डा0 हरक सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी रैली में शामिल हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री श्रीनगर राजकीय मेडिकल कालेज में समीक्षा बैठक भी लेंगे, वहीं श्रीनगर गढ़वाल के विकास के लिए भी घोषणा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री कमलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री सीधा श्रीनगर मेडिकल कालेज पहुंचकर समीक्षा बैठक लेंगे।
646 total views, 1 views today