छात्र-छात्राओं की सहायता हेतु मुख्यमंत्री धामी ने की मुख्यमंत्री उत्थान योजना शुरू करने की घोषणा
आकाश ज्ञान वाटिका, 21 फ़रवरी 2023, मंगलवार, देहरादून। प्रदेश के छात्र-छात्राओं की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में अब गरीबी और कमजोर आर्थिक स्थिति आड़े नहीं आएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐसे छात्र-छात्राओं की सहायता के लिए मुख्यमंत्री उत्थान योजना शुरू करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री उत्थान योजना के अंतर्गत प्रशासनिक सेवाओं, सैन्य सेवाओं के साथ ही मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग की सुविधा मिलेगी एवं साथ में ज्ञानकोष योजना भी प्रारंभ होगी। इसमें प्रत्येक जिले में डिजिटल एवं आफलाइन समृद्ध पुस्तकालय स्थापित किए जायेंगे। पुस्तकालयों का उपयोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं व छात्रों के साथ शिक्षक एवं स्थानीय समुदाय भी उठा सकेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में उत्तराखंड रोजगार मेले में ये महत्वपूर्ण घोषणायें कीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उत्थान योजना के अंतर्गत निःशुल्क कोचिंग में विद्यार्थियों को आनलाइन अध्ययन सामग्री, आफलाइन कक्षायें, परीक्षा से संबंधित पाठ्यक्रम, प्रश्न बैंक की सुविधायें उपलब्ध कराई जायेंगी। कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से वंचित रहने वाले युवाओं और विद्यार्थियों के लिए यह योजना मददगार होगी।
ज्ञानकोष योजना के अंतर्गत सरकार विभागीय छात्रावास, आश्रम पद्धति विद्यालयों और विभागीय प्रतिष्ठानों का उपयोग करते हुए प्रत्येक जिले में समृद्ध पुस्तकालय स्थापित करेगी। इनमें योग्य, अनुभवी और पेशेवर व्याख्याताओं को सूचीबद्ध करते हुए एक संपर्क केंद्र बनाया जाएगा। ये प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित विषयगत समस्याएं दूर करेंगे। पुस्तकालयों का पूर्ण उपयोग हो सके, इसके लिए विशेषज्ञों को सूचीबद्ध करने, पुस्तकों की व्यवस्था, आवश्यक सुविधाओं की समीक्षा विशेषज्ञ समिति करेगी।
39 total views, 1 views today