Breaking News :
>>शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान व सीएम धामी ने राज्य के विद्या समीक्षा केन्द्र का लोकार्पण किया>>अतिक्रमण हटाने के नाम पर उत्पीड़न के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल>>बिलासपुर में भरे जाएंगे सुरक्षा कर्मियों के 100 पद, इच्छुक अभ्यर्थी इस दिन कर सकते है आवेदन >>सब्जियों के छिलके फेंकने की बजाय इन तरीकों से करें इस्तेमाल, होंगे कई फायदे>>इन्वेस्टर्स समिट की सफलता हेतु दून में जुटें प्रदेशभर के उद्यमी>>सगाई के कुछ ही दिन बाद महिला से दुष्कर्म कर की हत्या, शरीर पर मिले चाकू के निशान>>एशिया कप 2023- सुपर-4 राउंड में भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हराया >>चिनूक हेलिकॉप्टर ने केदारनाथ धाम में की ट्रायल लैंडिंग, इस दिन पहुंचाएगा पुननिर्माण सामग्री>>प्रभास भगवान राम के बाद अब निभाएंगे महादेव का किरदार, फिल्म कन्नप्पा में हुए शामिल>>पीएम मोदी के जन्मदिन को खास बनाने की योजना, केंद्र शुरू करेगा आयुष्मान भव कार्यक्रम>>महिला कैदियों की बदहाली>>CM धामी के दिशा निर्देशों पर डेंगू रोकथाम के लिए अगले 4 दिन चलेगा महाअभियान, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने दिये निर्देश>>आखिर क्यों चर्चा में है श्री बद्री–केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय..?>>भारतीय दूतावास ने किया स्पष्ट, मोरक्को भूकंप में किसी भी भारतीय नागरिक के प्रभावित होने की रिपोर्ट नहीं>>डेंगू की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने तैयार किया नया प्लान, जानिए >>ज्यादा नींबू पानी पीने से शरीर को होते हैं ये नुकसान, जानें कितने गिलास पीना फायदेमंद >>इसरो के आदित्य-एल1 ने सूर्य की तरफ बढ़ाया अहम कदम, तीसरी कक्षा में किया प्रवेश>>रोड़ी बेलावला थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर की गई हत्या >>अक्षय कुमार की फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ का टीजर जारी, दिखी सितारों की भीड़>>इंसानियत शर्मसार- गैंगरेप के बाद कपड़े भी साथ ले गए बदमाश, सड़क पर निर्वस्त्र देख लोगों ने समझा पागल
उत्तराखण्ड

खटीमा पहुँचे मुख्‍यमंत्री पुष्कर धामी, ड्रीम प्रोजेक्ट्स का लेंगे जायजा

आकाश ज्ञान वाटिका, 27 अक्टूबर 2021, बुधवार, खटीमा। आपने नायक फिल्म तो देखी ही होगी। इस फिल्म में एक दिन का मुख्यमंत्री बना अनिल कपूर जिस तरीके से अपने सूबे का कायाकल्प करता है। उससे वह अपनी कैशल क्षमता का प्रदर्शन करता है, जिसमें जनता वाह-वाही करने लगती है। उसी फिल्म से मिलता जुलता ट्रेलर आज खटीमा में दिखाई दिया।

खटीमा क्षेत्र के विधायक पुष्कर सिंह धामी चूंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। जब भी वह मुख्यमंत्री बनने के बाद क्षेत्र में आए हैं उनका पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तय रहा है, मगर मंगलवार को उनका दौरा रूटीन से हटकर दिखा।

यूं तो मुख्यमंत्री के आने की सुगबुगाहट सुबह 10:00 बजे से अफसरों को लग गई थी, मगर उनके आने की तस्वीर साफ दो बजे हो पाई। दोहपर 2:50 पर चौपर खटीमा के पॉलीप्लैक्स कारखाने के मैदान पर मडराने लगा। जिले से डीएम, एसएसपी से लेकर हर उच्चअधिकारी नीचे और सीएम का हैलीकॉप्टर ऊपर। हाथों में गुलदस्त लिए भले ही हर कोई उनके स्वागत की आगवानी की तैयारी में था मगर जवान पर सवाल तैर रहा था कि आखिर मुख्यमंत्री का अचानक आगमन कैसे। मगर पूछे कौन। मुख्यमंत्री का चॉपर उतरता है। सीएम साबह उतरते हैं सब लोग उनकी आगवानी करते हैं। वह भी बिना लावलस्कर सुरक्षा दस्ते के सभी से आत्मीता के साथ मिलते हैं, हालचाल पूछते हैं। लेकिन उनके कदम लगातार आगे बढ़ते चले जाते हैं।

अफसरों में पीछे-पीछे कानाफुसी भी हो रही है कि आखिर सीएम साहब जाऐंगे कहा। मगर पूछे कौन। खैर मुंख्यमंत्री अपनी कार में सावर हुए। आगे फ्लीट और पीछे अफसरों और नेताओं का काफिला। अपने क्षेत्र से पूर्व से परिचत धामी सबसे पहले आश्रम पद्धति जाकर पहुंचते हैं। फिर दिन भर अपने सारे ड्रीम प्रोजेक्टों को अपनी नजरों से देखते हैं शाम को समीक्षा बैठक में अधिकारियों को डेड लाइन तय कर दी जाती है। देर रात को कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारियों का पाठ पढ़ाया जाता है और सुबह देहरादून की तैयारी। इस तरह उनका आज दौरा पूरे क्षेत्र ही नहीं जिले में चर्चा का विषय बना रहा है।

खटीमा पहुंचने पर 3:15 बजे सीएम का काफिला सबसे पहले आश्रम पद्धति की ओर मुड जाता है। तभी अधिकारी व कार्यकर्ता समझ जाते हैं कि सीएम साहब अपने क्षेत्र के ड्रीम प्रोजेक्टो का जायजा लेने आए हुए हैं। सीएम धामी आश्रम विद्यालय का निरीक्षण करते हैं जहां वे 4.32 करोड की लागत से बन रहे छात्रावास भवन को देखते हैं। इसके बाद वे सीएम का काफिला वहां से चलता है और सीधे धान क्रय केंद्र मंडी समिति में। वहां पहुंचते ही आढ़ती और दूर दराज से आज किसान वहां के कर्मचारी भैचक रह जाते हैं आखिर यह अमला है किसका। सीएम जब गाड़ी से उतरते हैं तो बिना सुरक्षा अमले के मौजूद धामी को देर हर कोई हैरान होते हैं। सीधे किसान से रुबरु होते हैं बोले परेशान क्या है धान तौल में कोई परेशानी है तो बताओ।

अपने बीच सरल और सहज से खड़े एक मुख्यमंत्री को देख किसान भी प्रफुल्लित होते हैं। किसानों ने सीएम को अपनी पीढ़ा बताई कहा बारिश से धान काल और खबरा हो रहा है। कहा इस बार फसल अच्छी बेचने की उम्मीद थी पर बारिश ने उने उनकी उम्मीदों को ही धो डाला। सारा सोना काला पड़ गया है। कहा दूरसों को पेट भरना तो दूर इस बार अपना ही भर वह बहुत है। यह सुन सीएम ने भाउक हुए उन्होंने ढांढंस बधाया कहा चिंता मत करो मै इसिलिए आया हूं। इस पर अधिकारियों से किसान को नमी पर परेशान करने की हिदायत दी। तोल में किसी प्रकार की गड़बड़ी के बारे में पूछा। किसानों ने उससे भी अवगत कराया।

इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला शहीद स्मारक स्थल पहुंचे। नौ नंबर को राज्य स्थापना दिवस है धामी के विधायक रहते भी यह इच्छा रही कि स्मारक की नींव रखें। सौभाग्य की बात है कि धामी खुद सीएम हैं और वह चाहते हैं कि वह किसी भी हाल में स्थापना दिवस पर लोकापर्ण हो। इस पर उन्होंने अधिकारियों से बजट और त्रीवता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने 8 नंबर तक तैयार करने को कहा। अधिकारी भी मुख्यंत्री की मंशा को भांपकर स्थापना दिवस से पूर्व तैयार होने की बात कहते हैं। इतना सुन धामी का काफिला पूर्व सैनिक के लिए पुराने अस्पताल में अस्थाई कैंटीन स्थल पर पहुंचे। जहां पर काम चल रहा था।

मुख्यमंत्री का काफिला र्निर्माणाधीन एकलव्‍य विद्यालय पहुंचता हैं। जहां पर वे निर्माण ईकाई के अधिकारियों से कब तक तैयार होने की जानकारी लेते हैं और बजट की बात पूछते हैं अधिकार बतातें है कि बजट की कोई कमी नहीं है। जिसपर सीएम आंखे टेड़ी हो जाती हैं कहते हैं जब बजट पूरा है तो काम अधूरा क्यों है। जिसकी समय सीमा तय करते हुए सौ बेड के नागिरक अस्पताल पहुंचते हैं। वह सरकारी अस्पताल जो कोरोना काल में सीमांत वासियों के लिए जीवनदान देने वाला साबित हुआ वह भी विधायक धामी के प्रयास से। लेकिन वही विधायक आज मुख्यमंत्री है तो उसकी सुविधओं में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। इसलिए वह सीधे पहुंचे। डाक्टर से लेकर नर्स तक सारा स्टाफ अपने-अपने काम में लगे थे।

सीएम आदर सतकार को छोड़े सीधे भर्ती मरीजों के बीच पहुंचे। उन्होंने सिर्फ और सिर्फ अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में पूछा उपचार हो रहा है डाक्टर मिल रहे हैं कि नहीं। दवाएं मिल रही हैं दवाएं मिल रही हैं। बाहर की दवा तो नहीं लिख रहे हैं। ये सारे सवाल मरीज व उनके तीमारदारों से हुए। जहां मरीजों ने अस्पताल की सेवाएं को बेहतर बताया। सीएम ने प्रभारी सीएमओ डा.सुनीता रतूड़ी से अस्पताल में किसी भी चीज की जरुरत हो तो सीधे बताया जाए। इसके बाद वह बस अडडे व बाइपास स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने जल्द निर्माण शुरू कराने को कहा। दोपहबर बाद सिलसिल चलता रहा सीएम आगे-आगे अधिकारी पीछे-पीछे चलते रहे। वे केवल दिमाग में अनुमान ही लगाते रहे सीएम अब कहां जाऐंगे। सीएम को जो मिलता रास्ते में उससे मिलने रुकते और चलते गए।

इस तरह तय की काम की डेड लाइन

  • आश्रम पद्वति के जनजाति छात्रावास-परियोजना प्रबंधक एके त्यागी से 15 नवंबर तक कार्य पूरा करने।
  • शहीद स्मारक-ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता पंकज कुमार को 8 नवंबर कार्य पूरा करने
  • एकलव्य विद्यालय में पेजयल निगम के परियोजना प्रबंधक एके त्यागी से निर्माण कार्य की जानकारी लेते हुए 15 दिसंबर तक कार्य पूरा करने
  • सीएसडी कैंटीन के लिए उन्होंने दूरभाष पर कर्नल बीबी चंद से वार्ता कर एक माह के भीतर कैंटनी शुरु करने को कहा।
  • बाइपास निर्माण-एनएचआई के अधिकारियों को दिसंबर तक कार्य करने
  • रोडवेज बस स्टेशन हेतु विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से कार्य जल्द शुरु करने

जिलाधिकारी रंजना राजगुरु, एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर, सीडीओ आशीष भटगाई, एडीएम जयभारत सिंह, विकास कार्या के नोडल अधिकारी केएस ब्रजवाल, एएसपी ममता बोहरा, प्रमोद कुमार, प्रभारी सीएमओ डॉ.सुनीता रतूड़ी, एसडीएम निर्मला बिष्टï, सीओ मनोज ठाकुर, तहसीलदार युसूफ अली, झनकईया थानाध्यक्ष दिनेश फत्र्याल।

नानकमत्ता विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह, मंडी चेयरमैन नंदन सिंह खड़ायत, भाजपा जिलमहामंत्री हिमांशु बिष्टï, टीवीएस अध्यक्ष गोपाल बोरा, दिनेश मंगला, अजय मौर्या, विधानसभा प्रभारी कमलेंद्र सेमवाल, अमित पांडे, नवीन कन्याल, दिगंबर कन्याल, सतीश गोयल, संतोष अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, रमेश जोशी, अजय सिंह अज्जू, ईश्वरी पांडे, दीपक तिवारी, भवानी भंडारी, धर्मवीर खोलिया, मोहनी पोखरिया, विमला बिष्टï, राजेंद्र बिष्ट, मनोज बाधवा आदि मौजूद थे।

चिरोंजी के ठेले पर मूंगफली लेने पहुंचे सीएम

सीएम धामी विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान सितारगंज रोड पुराने अस्पताल के पास चिरोंजी लाल मूंगफली वाले के ठेले पर आ पहुंचे। जहां उन्होंने उससे मूंगफली लेने के साथ उसका हालचाल पूछा। पूर्व में धामी अक्सर उसके ठेले पर रुककर मूंगफली खाया करते थे। इसके अलावा धामी नरपत राम कोहली व अनमोल व निकिता अग्रवाल से मिलने उनकी दुकान पर भी पहुंचे।

आशा कार्यकर्तियों ने सीएम धामी का आभार जताया

नागरिक अस्पताल पहुंचने पर आशा कार्यकर्तियों ने सीएम धामी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि आज तक किसी भी सरकार ने उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया। पहली बार उनकी सरकार ने उनके बारे में सोचते हुए मानदेय बढ़ाया है। जो सराहनीय पहल है।

 

 217 total views,  1 views today

Ghanshyam Chandra Joshi

AKASH GYAN VATIKA (www.akashgyanvatika.com) is one of the leading and fastest going web news portal which provides latest information about the Political, Social, Environmental, entertainment, sports etc. I, GHANSHYAM CHANDRA JOSHI, EDITOR, AKASH GYAN VATIKA provide news and articles about the abovementioned subject and am also provide latest/current state/national/international news on various subject.
error: Content is protected !!