उत्तराखण्डताज़ा खबरें
मुख्यमंत्री द्वारा पेयजल, स्मार्ट सिटी के कार्यों सहित विभिन्न योजनाओं के लिए स्वीकृत की गई धनराशि
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 5 अक्टूबर 2020, देहरादून (सू.ब्यूरो)।
विभिन्न पेयजल योजनाओं के लिये मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत की गई धनराशि
- मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश के अर्द्धनगरीय क्षेत्रों में राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा पेयजल आपूर्ति कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु 91 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने डोईवाला की प्रतीतनगर पेयजल योजना के लिये 25.65 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत किये जाने की सहमति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने धोरण पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण के लिये 145.91 लाख रूपये तथा देहरादून की कृष्णानगर पेयजल योजना हेतु 109.47 लाख रूपये की भी स्वीकृति प्रदान की है।
नदियों एवं झीलों के पुनर्जीवीकरण कार्य योजना के लिये मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत की गई धनराशि
- मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश की नदियों एवं झीलों के पुनर्जीवीकरण कार्य योजना के तहत जनपद पिथौरागढ़ के सोनगांव स्थित रणज्योति ताल के पुनर्जीवीकरण हेतु 75.50 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा जनपद पिथौड़ागढ़ के ही कनालीछीना में टीटरी नहर के पुनरोद्धार हेतु 150 लाख रूपये की धनराशि मंजूर की है।
मुख्यमंत्री ने महिला उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन योजना के तहत मंजूर की धनराशि
- मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश में महिला उद्यमियों के लिये विशेष प्रोत्साहन योजना के तहत 3 करोड़ 50 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस धनराशि से सूक्ष्म लघु एवं मध्यम विभाग के स्तर पर महिला उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन योजना के तहत उत्पादन स्वीकृत किये जाने में सुविधा होगी।
स्मार्ट सिटी के कार्यों हेतु मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की 3 करोड़ रूपये की धनराशि
- मुख्यमंत्री द्वारा देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्यों के संचालन हेतु केन्द्रांश की प्रत्याशा में राज्यांश के रूप में 3 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की र्है इससे स्मार्ट सिटी के कार्यों को गति मिल सकेगी।
सांस्कृतिक मंच के विकास हेतु मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत की गई धनराशि
- मुख्यमंत्री द्वारा कोट भ्रामरी में सांस्कृतिक मंच के विकास हेतु भी 25 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की है।
117 total views, 1 views today