उत्तराखण्डताज़ा खबरें
मुख्यमंत्री ने देहरादून की विभिन्न पेयजल योजनाओं के लिये स्वीकृत की 4.65 करोड़ रूपये की धनराशि
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020, देहरादून (सू.ब्यूरो)। देहरादून की विभिन्न पेयजल योजनाओं के लिये मुख्यमंत्री ने 4.65 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विधानसभा क्षेत्र डोईवाला के नगर निगम वार्ड संख्या- 68 एवं 99 के अन्तर्गत विभिन्न मोहल्लों में पेयजल लाइन बिछाने हेतु अवशेष 3 करोड़ 65 लाख 49 हजार की धनराशि स्वीकृत की गई है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा डांडा लखौण्ड एवं तरला नागल क्षेत्र की पेयजल योजनाओं के लिये भी एक करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। स्वीकृत धनराशि से नगर निगम क्षेत्र में शामिल हुए इन क्षेत्रों की पेयजल समस्या का समाधान होगा।
76 total views, 1 views today